राजस्थानjalorerajasthanजालोर

हादसे बाद भाग रहे कार सवारों को पकड़ा, निकला लॉरेंस गैंग का वांटेड गुर्गा

  • पीछा कर रही थी पुलिस की स्पेशल टीम, तीन युवक गिरफ्तार

जालोर. सायला थाना क्षेत्र में आपाधापी में भाग रहे कार सवारों ने एक बच्चे को चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने कार सवार तीन जनों को पकड़ा तथा पुलिस के हवाले कर दिया। पता चला इनमें से एक जना लॉरेंस गैंग (Lawrence gang) का गुर्गा है। पुलिस इन सभी की हिस्ट्री खंगालने में जुटी हुई है। जानकारी में आया है कि क्राइम ब्रांच की इत्तला के बाद पुलिस की स्पेशल टीम इन युवकों का पीछा कर रही थी। भागादौड़ी के चक्कर में बच्चे को चपेट में ले लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इनको पकड़ लिया। इस दौरान पीछा कर रही पुलिस टीम भी पहुंच गई। लॉरेंस गैंग का सदस्य युद्धवीर नागौर (NAGAUR) जिले का है तथा जयपुर में सांगानेर थाने (SANGANER_JAIPUR) का वांटेड बताया जा रहा है।#Jalore. Car riders running away in Sayla police station area were caught –turned out to be wanted henchman of Lawrence gang

https://rajasthandeep.com/?p=4624 … जंगल में मिला हथियारों का जखीरा, तीन बदमाशों को दबोचा- जीप में भरी मिली बंदूकें, बताया शिकार करने आए थे… जानिए विस्तृत समाचार… 

लॉरेंस गैंग का गुर्गा बताया जा रहा युद्धवीर
पुलिस ने हादसे के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया। इनमें से एक आरोपी इडावा (DEGANA-नागौर) हाल वैशालीनगर (जयपुर) निवासी युद्धवीरसिंह उर्फ विक्रमसिंह पुत्र सुरेंद्रसिंह सांगानेर थाने का वांटेड व लॉरेंस गैंग का गुर्गा बताया जा रहा है। इसके साथ कार सवार धनारी खुर्द (खेड़ापा-JODHPUR) निवासी उम्मेदसिंह पुत्र गुलाबसिंह व खारिया कलां (KUCHERA-नागौर) हाल मंडोर निवासी वीरेन्द्रसिंह उर्फ गुड्डू पुत्र नरपतसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=4621 … सीधे गुजरात दस्तक देते, ऐन सीमा पर विराम क्यों लेते? -तस्करी का वासड़ा कनेक्शन, ठेके के पास से बड़ी खेप बरामद… जानिए विस्तृत समाचार… 

तलाश कर रहे थे कि हादसे की सूचना मिली
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की सूचना के बाद जिले की स्पेशल टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान सायला थाना क्षेत्र के देता कलां गांव से सूचना मिली कि तेज रफ्तार कार की चपट में आने से एक बालक घायल हो गया है। ग्रामीणों ने कार को घेरा डालकर रोके रखा। पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=4618 … कोरोना जैसे वायरस का अटैक, फेफड़ों तक फैल रहा इंफेक्शन- फ्लू श्रेणी का वायरस पर इसका असर कोरोना की तरह- बच्चों में भी बढ़ रही समस्या, अस्पतालों में भारी भीड़… जानिए विस्तृत समाचार…

लोकेशन के आधार पर तलाश कर रहे थे
बताया जा रहा है कि जयपुर क्राइम ब्रांच ने जालोर (SAYLA_JALORE) की डीएसटी टीम को इस सम्बंध में सूचना भेजी थी। इसमें सांगानेर थाने के वांटेड युद्धवीरसिंह उर्फ विक्रमसिंह की लोकेशन सियावट-पोषाणा, देता कलां, विशाला के आसपास बताई जा रही थी। पुलिस टीम इस सूचना के आधार पर तलाश में जुटी हुई थी। लिहाजा हादसे की सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई।
https://rajasthandeep.com/?p=4565  … गेमिंग की आड़ में चला रहे जुआ कारोबार- कार्रवाई में पकड़े गए सिरोही, जालोर, अजमेर व झुंझुनूं के युवक… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button