हिंगलाज के जयकारों से गुंजायमान रहा गगन

- देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर हुए धार्मिक आयोजन, निकली शोभायात्रा
सिरोही. शहर के सुथारवास स्थित हिंगलाजमाता मंदिर का 182वां वार्षिकोत्सव खत्री समाज की ओर से धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई धार्मिक आयोजन हुए। दिनभर हिंगलाज के जयकारों से गन गुंजायमान रहा। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। सुबह शुभ मुहूत्र्त में हिंगलाजमाता मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इसके बाद महाआरती की गई, जिसमें समाजबंधुओं ने सुख-समृद्धि की कामना की।
दिनभर मेले सा माहौल रहा
खत्री समाज अध्यक्ष कुलदीप खत्री के बताया कि हिंगलाज माता मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में सिरोही, जालोर, उदयपुर, अहमदाबाद, जोधपुर, राजसमंद, हिम्मतनगर सहित कई जगहों से आए खत्री समाज के बंधुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं की दिनभर आवाजाही रहने से मेले सा माहौल रहा।
प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित
खत्री समाज कमेटी सदस्य रोहित खत्री ने बताया कि सुबह हिंगलाज माताजी मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे डीजे के सामने युवक युवतियां व बच्चे नृत्य करते हुए करते चल रहे थे। शोभयात्रा शहर के कुम्हारवाड़ा, राजमाता धर्मशाला, सरजावाव दरवाजा, सदर बाजार होते हुए मुख्य मार्गों से वापस मंदिर परिसर पहुंचे। इसके बाद समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव के लाभार्थियों का भी बहुमान किया गया।
देवी प्रतिमा पर की नयनारम्य आंगी रचना
आयोजन समिति के अनुसार दोपहर व रात्रि को महाप्रसादी का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में भजन जागरण किया गया। इसमें रमेश खत्री व दिवेश खत्री ने माताजी के भजन प्रस्तुत किए। श्रद्धालुओं ने भक्तिमय होकर नृत्य किया। मंदिर में आकर्षक सजावट की गई। साथ ही देवी प्रतिमा पर नयनारम्य आंगी रचना की गई।

अन्य जिलों से भी पहुंचे समाजबंधु
वार्षिकोत्सव में गिरधारीलाल खत्री, अमृतलाल खत्री, प्रदीप खत्री, धीरज खत्री, तरुण खत्री, जितेंद्र खत्री, विजय खत्री, राकेश खत्री, कांतिलाल, बालकिशन, गणेश खत्री, नरेंद्रकुमार, इनेश खत्री, कपिल खत्री, नरेश खत्री, अंकित खत्री, महेश खत्री, मनोहर खत्री, दलपत खत्री, प्रकाश खत्री, कल्पेश खत्री, गणपत खत्री, जगदीश खत्री, मनीष खत्री, मोहनलाल खत्री, चंपालाल, बाबूलाल, करणराज खत्री, अरुण खत्री, विशाल, नवीन, छगनलाल समेत कई समाज बंधु मौजूद रहे।
https://shorturl.at/92liL … राजस्थान दीप ने उठाया मुद्दा तो चेता विभाग, डामरीकरण के बाद सिरोहीवासियों को मिली गड्ढों व धूल के गुबारों से राहत … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/09RYx … जनता को परेशानी ही परेशानी और जनप्रतिनिधियों पर भी शिकायतों का कोई असर नहीं, आखिर किसे सुनाए अपना दुखड़ा … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/jloy4 … नशे की खेप तैयार होती रही और पुलिस कहीं सोती रही- यह बड़ा सवाल कि स्थानीय जांच एजेंसियों को भनक क्यों नहीं लगी- आखिर बेपरवाही का जवाबदेह कौन … जानिए विस्तृत समाचार…