होटल और स्पा की आड़ में चल रहा अनैतिक कारोबार
– पुलिस ने होटल से ब्यावर, मुम्बई की चार युवतियों को पकड़ा
– आरोपियों में सिरोही-जालोर व बाड़मेर के युवक शामिल
जालोर. होटल व स्पा सेंटर संचालित करने की आड़ में अनैतिक कारोबार जोरों पर है। जहां बाड़मेर व पाली में कुछ दिन पहले इसी तरह के मामले लगातार पकड़ में आए हैं, वहीं अब जालोर के भीनमाल शहर में भी ऐसा ही एक मामला पकड़ में आया है। पुलिस ने यहां रामसीन रोड स्थित एक होटल व स्पा सेंटर पर दबिश देकर चार युवतियों समेत दस जनों को गिरफ्तार कर लिया। युवतियां ब्यावर व मुम्बई की रहने वाली है, जबकि गिरफ्तार युवक सिरोही-जालोर व बाड़मेर के निवासी हैं। पुलिस ने इन सभी को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
शहर में मचा हड़कम्प
जानकारी के अनुसार भीनमाल थाना पुलिस ने बुधवार देर रात रामसीन मार्ग स्थित एक होटल व स्पा सेंटर पर दबिश दी। यहां अनैतिक कारोबार की सूचना मिली थी। कार्रवाई के दौरान कुल चार युवतियों व छह युवकों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई की भनक मिलते ही शहर में हड़कम्प सा मच गया।
इस तरह हुई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार भीनमाल में रामसीन रोड स्थित राजस्थान होटल व पॉवर ग्रिड के सामने एक गली में संचालित श्रीस्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कारोबार की सूचना मिली। इस पर गुरुवार रात दोनों जगह बोगस ग्राहक भेजा गया। इशारा मिलने के बाद पुलिस टीम ने दबिश दी।
कार्रवाई में इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार कार्रवाई में होटल संचालक देलदरी (बागरा) निवासी उत्तमसिंह पुत्र डूंगरसिंह राजपूत, कालन्द्री (सिरोही) निवासी शैलेन्द्रसिंह पुत्र बाबूलाल रावणा राजपूत, स्पा संचालक हाईस्कूल के पीछे (भीनमाल) निवासी ललितकुमार पुत्र गोरधनराम सेवग, भीनमाल निवासी सूरजकुमार पुत्र आईदानराम वाल्मीकि, सरवड़ी चारणान (बाड़मेर) निवासी रमेशकुमार पुत्र कानाराम मेघवाल, भीनमाल निवासी गुमान पुत्र पीराराम माली को गिरफ्तार किया गया। वहीं, मुंबई निवासी मनीषा, सुषमा, ब्यावर निवासी सोनू, सोनू रावत को भी गिरफ्तार किया गया।