crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

होटल में जुआ खेल रहे चार गिरफ्तार, सत्रह हजार जब्त

  • नर्सरी के पास होटल में चल रहा था जुआ
    सिरोही. शहर में नर्सरी के समीप एक होटल में जुआ खेल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सत्रह हजार रुपए जब्त किए गए।
    पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि विशेष अधिनियम के तहत अधिकाधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत कोतवाल राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित के नेेतृत्व में वन विभाग की नर्सरी के पास ठाकुर होटल पर दबिश दी गई। यहां ताश के पत्तों पर जुआ चल रहा था। पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी दिनेशकुमार पुत्र शंकरलाल सैन, झूपाघाट निवासी कमलेश उर्फ टाटी पुत्र गोपालराम हीरागर, ठाकुर बावसी कॉलोनी निवासी अशोकसिंह पुत्र जयसिंह व आर्य समाज रोड निवासी योगेन्द्रसिंह पुत्र शंकरसिंह को गिरफ्तार कर 17,000 रुपए जब्त किए गए।#Four arrested for gambling in sirohi hotel, seventeen thousand seized

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button