राजस्थानजयपुरनई दिल्ली

2000 का नोट सर्कुलेशन से बाहर, चार माह में एक्सचेंज

  • पांच साल से बंद थी छपाई, अब चलन से बाहर करने का फैसला

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रुपए 2000 का नोट चलन से बाहर करने का फैसला किया है। अगले चार माह में इसे बैंक में एक्सचेंज करवाया जा सकता है। हालांकि इस नोंट की छपाई पिछले पांच सालों से बंद ही है, लेकिन बाजार में चल रहे नोट को अब सर्कुलेशन से बाहर करने का निर्णय हुआ है। इसके तहत बैंकों में इस नोट के बदले दूसरी करंसी या अपने खाते में जमा कराया जा सकता है। इसके लिए सितम्बर माह का समय मुकर्रर किया गया है।#2000 note will be out of circulation – RBI will withdraw

https://rajasthandeep.com/?p=4857…निजी यात्री बस में तिरपाल के नीचे लगेज के साथ शराब तस्करी- जोधपुर से बेंगलुरू जा रही बस में मिले कीमती पार्सल, जांच में पकड़े शराब के कर्टन… जानिए विस्तृत समाचार… 

वर्ष-2016 में जारी किया था
रुपए दो हजार का नोट वर्ष-2016 में आया था। इस वर्ष 8 नवम्बर को नोटबंदी के दौरान चलन में आया था। तत्कालीन समय में नोटबंदी करने पर पांच सौ व एक हजार रुपए के नोट बंद किए गए थे। इनके बदले में नए पैटर्न में पांच सौ व दो हजार रुपए के नए नोट जारी किए गए थे।#Two thousand rupee note came in the year-2016

https://rajasthandeep.com/?p=4839 … कबाडख़ाना था, अब खोल दिया सरकारी नर्सिंग कॉलेज- जर्जर छत के नीचे बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट, अनदेखा कर रहे जिम्मेदार… जानिए विस्तृत समाचार…

पहले ही बंद हो चुकी है छपाई
बताया जा रहा है कि वर्ष-2018-19 से आरबीआई 2000 के नोटों की छपाई बंद कर चुका है। इतने समय तक यह नोट चलन में रहते हुए बैंकों तक पहुंच चुका है। अब बाजार में चल रहे नोटों को जमा कराया जाना है। सर्कुलेशन से बाहर करने के फैसले के साथ ही आरबीआई ने कहा है कि 30 सितंबर तक इसे बैंकों में बदल सकेंगे।

https://rajasthandeep.com/?p=4821 … प्रधानमंत्री का राजस्थान दौरा: कहा इन्होंने अभी मोदी को पहचाना नहीं है- क्योंकि मोदी हिंदुस्तानियों को बचाने के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं… जानिए विस्तृत समाचार…

इसके बाद भी रहेगा लीगल टेंडर
आरबीआई ने फिलवक्त 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करने को कहा है, लेकिन यह भी कहा है कि यह इसके बाद भी लीगल टेंडर रहेगा। ऐसा सिर्फ लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए है, ताकि वे यह नोट बैंकों को वापस करें। एक बार में अधिकतम बीस हजार रुपए कीमत के नोट ही बदले जाएंगे, लेकिन अकाउंट में इन नोटों को जमा करने पर लिमिट नहीं होगी। अब बैंक 2000 के नोट इश्यू नहीं करेंगे।
https://rajasthandeep.com/?p=4829  … प्रदेश में पारा 40 के पार, लू की चपेट में राजस्थान- अगले दो-तीन दिनों में हीट वेव बढ़ाएगी दिक्कत… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button