politicspanchayatraj chunavrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

निपट गया मतदान, अब निगाहें परिणाम पर

  • शिवगंज ब्लॉक में दर्ज किया 55.98 प्रतिशत मतदान
  • बुजुर्गों को भी घर से मतदान केंद्र तक पहुंचाते नजर आए कार्यकर्ता

सिरोही. पंचायतराज संस्थाओं में अंतिम चरण का मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। इस चरण में जिले के शिवगंज ब्लॉक में शाम साढ़े पांच बजे तक कुल 55.98 प्रतिशत मतदान हुआ। अन्य ब्लॉक के लिए पहले व दूसरे चरण में मतदान हो चुका है।
जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष के अनुसार पंचायतराज चुनाव के तृतीय चरण में सुबह 10 बजे 15.35 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार दोपहर 12 बजे 32.07 प्रतिशत रहा। तीन बजे 48.72 प्रतिशत व शाम 5.30 बजे 55.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि शिवगंज पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्यों के कुल तीन वार्ड तथा पंचायत समिति के कुल 15 वार्ड है। अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न हो जाने के बाद अब लोगों की निगाहें परिणाम की तिथि पर है। उधर, कार्यकर्ता बुजुर्गों को भी घर से मतदान केंद्र तक पहुंचाते नजर आए।

https://rajasthandeep.com/?p=1028 नगर परिषद के हाल-बेहाल: एक-दो नहीं बल्कि 12 कार्मिक एक साथ नदारद- सोच सकते है कि जब कार्यस्थल पर ही नहीं रहते तो शहर की व्यवस्थाओं में सुधार कैसे लाएंगे … जानिए विस्तृत समाचार…

शिवगंज ब्लॉक में मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाता। फोटो: राजदीप

बूथों का जायजा लिया, दिए निर्देश
चुनाव पर्यवेक्षक प्रज्ञा केवलरमानी ने मतदान केन्द्र पालड़ी एम, बागसीन, भेव, अरठवाड़ा, पोसालिया, रूखाड़ा, छीबागांव, चूली, वेरा जेतपुरा, ध्रुबाणा, केसरपुरा, बडग़ांव व उथमण के विभिन्न बूथों का दौरा किया। कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए संबंधित मतदान अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद व पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव ने भी पालड़ी एम, बागसीन, उथमण में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button