crime newsrajasthanराजस्थानसीकर

स्कूल जाते हैं, लेकिन पढऩे नहीं चोरी करने

  • स्कूलों में रखी अक्षय पेटी व कम्प्यूटर चुराने वाला गिरोह गिरफ्त में
  • सरकारी स्कूलों को सबसे ज्यादा बनाते हैं निशाना

सीकर. ये स्कूल तो जाते हैं, लेकिन पढऩे नहीं बल्कि चोरी करने। जी हां, चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहे चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े तो मामले का खुलासा हुआ। बदमाशों ने दो जिलों के आठ थाना इलाकों में 60 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। इसमें सबसे ज्यादा स्कूल ही टारगेट पर रहे। स्कूल में रखी अक्षय पेटिका व कम्प्यूटर सिस्टम चुराए गए।

https://rajasthandeep.com/?p=1028 नगर परिषद के हाल-बेहाल: एक-दो नहीं बल्कि 12 कार्मिक एक साथ नदारद- सोच सकते है कि जब कार्यस्थल पर ही नहीं रहते तो शहर की व्यवस्थाओं में सुधार कैसे लाएंगे … जानिए विस्तृत समाचार…

रामगढ़ सेठान थाना पुलिस के अनुसार बाइपास पर चार लोग कम्प्यूटर व दूसरा सामान बेचने की फिराक में घूमने की सूचना मिली। पुलिस ने बाइपास बस स्टैंड पर बैठे चार जनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली। इनके पास से सोने-चांदी के जेवरात व फोन मिले। पूछताछ में सामने आया कि ये लोग झुंझुनूं की नकबजनी गैंग से जुड़े हुए हंै। सरकारी स्कूलों को टारगेट करते हुए उनमें रखी अक्षय पेटिका व कम्प्यूटर सिस्टम आदि कीमती सामान चुरा चुके हैं। बदमाशों ने सीकर के रामगढ़ सेठान, सदर फतेहपुर, बलारा, दादिया और झुंझुनूं के नवलगढ़, मुकन्दगढ़, गुढागौडज़ी, उदयपुरवाटी थाना इलाकों में वारदातों को अंजाम दिया है। अकेले नवलगढ़ थाना इलाके में 27 वारदात कर चुके हैं। पुलिस ने झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में बिरोल ढाणी झाझडिय़ां निवासी प्यारेलाल जाट पुत्र केशरदेव, बिरोल ढाणी खरबास निवासी लखेसर पुत्र प्रहलाद जाट, महोबतसरी निवासी कालू उर्फ अशोक पुत्र गंगाधर पूनिया व मंडावा के नुआं स्टेशन निवासी मनोज पुत्र हरिराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। अब इनसे अन्रू मामलों को लेकर पूछताछ की जा रही है।#Akshay box in schools and computer stealing gang caught

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button