- स्पष्ट बहुमत के बाद भाजपा ने आपसी समझ से तय किया अभ्यर्थी
- बहुमत से काफी दूर होने के बावजूद कांग्रेस की चुनाव मैदान में कवायद
सिरोही. जिले की सबसे बड़ी पंचायत में भाजपा ने लगातार दूसरी बार परचम लहराते हुए जिला प्रमुख का पद कब्जाए रखा। भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद दावदारों की फेहरिस्त भी बड़ी हो गई थी, लेकिन सभी कयासों पर विराम लगाते हुए आखिर अर्जुनराम पुरोहित को जिला प्रमुख बनाया गया। उधर, कांग्रेस ने निर्विरोध निर्वाचन नहीं होने देने की पूरी कवायद की। इसके तहत एक अभ्यर्थी ने आवेदन भी किया। मतदान के बाद भाजपा के अर्जुनराम पुरोहित को निर्वाचित घोषित किया गया।
सुबह निर्धारित समय पर भाजपा की ओर से अर्जुनराम व कांग्रेस की ओर से हरीश चौधरी ने नामांकन पेश किया। इसके बाद दोपहर को जिला परिषद सदस्यों ने मतदान किया। चुनाव परिणाम में अर्जुनराम को जिला प्रमुख निर्वाचित किया गया। भाजपा को कुल 17 मत व कांग्रेस प्रत्याशी को 4 मत मिले। जिला परिषद के चुनाव में भाजपा व कांग्रेस को क्रमश: इतनी ही सीटें मिली है। उल्लेखनीय है कि जिला परिषद में भाजपा ने अपना किला मजबूत किया है। लगातार दूसरी बार भाजपा ने जिला प्रमुख का पद कब्जाया है। वहीं, इस बार दो सीटों का इजाफा होने से कांग्रेस और कमजोर हुई हैं।
जीत पर खुशियां मनाई
सुबह नामांकन दर्ज कराते समय भाजपा के पदाधिकारी भी प्रत्याशी के साथ रहे। इसमें नगर मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, बाबूसिंह मांकरोड़ा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे। जीत के बाद समर्थकों ने नवनिर्वाचित जिला प्रमुख का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।
सनपुर-सिलदर ने दिए लगातार प्रमुख
सनपुर-सिलदर सीट लगातार दूसरी बार मजबूती के साथ उभरी है। गत बार जिला प्रमुख बनीं प्रत्याशी भी सनपुर-सिलदर सीट से जीतकर आईं थीं और इस बार भी ऐसा ही हुआ है। यह लगातार दूसरी बार है कि इस सीट से जीते प्रत्याशी को प्रमुख का दायित्व मिला है। वैसे यह भी दिलचस्प है कि इस सीट से दोनों ही बार जीतकर आए प्रत्याशी अन्य विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। पिछली बार इस क्षेत्र से जीतीं प्रत्याशी आबूरोड से थीं, वहीं इस बार जीत कर आए प्रत्याशी रेवदर क्षेत्र से हैं।#Sirohi. put an end to all speculations, Arjun Ram became the district parmukh