पुलिस थाने के हवालात में पानी का अभाव, मूत्रालय से उठ रही दुर्गंध
राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष ने पुलिस थाना, अस्पताल व छात्रावास का जायजा लेकर निर्देश दिए
सिरोही. राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास (Rajasthan State Human Rights Commission Chairman) ने गुरुवार को सिरोही सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हएु आयोग में दर्ज प्रकरणों एवं नये प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रकरणों का निस्तारण कर परिवादियों को राहत दी गई। इस दौरान आयोग में दर्ज 31 प्रकरणों पर सुनवाई कर 13 प्रकरण मौके पर ही निस्तारित किए गए। शेष प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को एक निश्चित समयावधि में पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके बाद राजकीय सामान्य चिकित्सालय के जनाना अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। विशेष तौर पर मदर मिल्स बैक, लेबर रूम व ओपीडी की व्यवस्थाओं को देखकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस थाना में उनके आगमन पर पुलिस दल ने गार्ड ऑफ ओनर दिया। उन्होंने पुलिस थाना के अन्दर बने पुरुष हवालात में निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया। यहां मूत्रालय की सुविधा को देखा, जिसमें पानी का अभाव होने से दुर्गध आ रही थी। इस पर अधिकारियों को यहां पानी के प्रबंध किए जाने निर्देश दिए। महिला बंदी हवालात की भी जानकारी ली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग संचालित अम्बेड़कर छात्रावास में आवासरत बालकों से रूबरू हुए। उन्हें मिलने वाली सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान आयोग के रजिस्ट्रार ओमी पुरोहित, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह एडीएम कालूराम खौड़, उपखंड अधिकारी रमेशकुमार, डीएसपी मदनसिंह, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र राजपुरोहित समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।#Lack of water in the lock-up of the police station, foul smell emanating from the urinal