राजस्थान में अवैध रूप से आ रहे हथियार, एटीएस-एसओजी ने पकड़ा जखीरा
बालोतरा के दो बदमाश गिरफ्तार, पांच पिस्टल बरामद
जोधपुर. राजस्थान में अवैध रूप से हथियार लाए जा रहे हैं। अन्य राज्यों से आने वाली खेप जांच एजेंसियां पूरी निगरानी रख रही हैं। एटीएस व एसओजी ने इसी के तहत जोधपुर-पाली मार्ग पर कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को पकड़ा। इनके पास से पांच पिस्टल व कारतूस बरामद किए। आरोपी हथियारों की इस खेप को मध्यप्रदेश से लेकर आने की सूचना थी।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एटीएस एवं एसओजी) अशोक राठौड् ने बताया कि पिछले कुछ समय से मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में हथियार मिलने की सूचना मिल रही थी। इस सूचना की पड़ताल के लिए शरत कविराज के निर्देशन में एसपी दीपक भार्गव व एएसपी वासुदेवसिंह के निकट सुपरविजन में जांच की जा रही थी। सीआई विजयकुमार के नेतृत्व में एक टीम पाली व जोधपुर पर नजर रखे हुई थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पाली जोधपुर हाईवे पर दो बदमाशों से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। ये दोनों आरोपी बाड़मेर में बालोतरा निवासी हैं। पुलिस ने महादेव कॉलोनी (बालोतरा-बाड़मेर) निवासी सुनीलकुमार पुत्र खीमराज घांची व जेठाराम पुत्र किस्तूराराम घांची को पकड़ा लिया। इन दोनों से अभी पूछताछ चल रही है, जिसमें और भी खुलासे हो सकते हैं।
हथियारों का पूरी खेप
आरोपियों के पास से मय मैगजीन पांच पिस्टल व चार अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गई है। साथ ही इनसे 162 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। जिसमे 7.65 एमएम के 144 व 9 एमएम के 18 कारतूस शामिल है। मध्यप्रदेश से अवैध हथियारों के सप्लाई होने की जानकारी मिलने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।#Weaponscoming #illegallyin #Rajasthan, #ATS-SOG caught stock