जैसलमेर जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष संभालेंगे सिरोही का कार्यभार

सिरोही के आयोग अध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण, किया अभिनंदन
सिरोही. जिला उपभोक्ता आयोग (District Consumer Commission) के अध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा का कार्यकाल पूर्ण होने पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सदस्यों एवं अधिवक्ताओं ने उनके साथ बिताए पलों को साझा किया। साथ ही कहा कि उनके अनुभवों का सतत लाभ मिलता रहा, जो निरंतर काम आ रहा है। जैसलमेर के जिला आयोग अध्यक्ष को अब सिरोही का कार्यभार सौंपा गया है।
समारोह के दौरान उनका माल्यार्पण कर मुंह मीठा करवाया गया। इस मौके पर अध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा ने कहा कि बेहद खुशी के वे कार्य करते रहे। सभी से मिले मान और सम्मान को कभी नहीं भूला पाएंगे। इस दौरान जिला उपभोक्ता आयोग सदस्य रोहित खत्री ने कहा कि आयोग अध्यक्ष सरल स्वभाव के धनी है तथा सभी उनके स्वभाव एवं कार्य के कायल रहे। इनके साथ किए कार्यों का अनुभव हमेशा लाभप्रद रहेगा। यह पूरा कार्यकाल यादगार बना रहेगा। सदस्य उज्जवल सांखला ने कहा कि इनके साथ बिताए गए समय को वे कभी भूल नहीं पाएंगे। समय-समय पर मिले मार्गदर्शन से काफी सीखने को मिला। इस दौरान रीडर गणेश चौधरी, सहायक अधिकारी चुन्नीलाल बागरेचा, देवकिशन अरोड़ा, कर्मचारी प्रकाश जीनगर, जगाराम, अशोककुमार, महेश शर्मा, शाहनवाज, अधिवक्ता राजेंद्र आढ़ा, प्रकाश प्रजापत, त्रिशाल दवे, प्रकाश धवल, पुष्पेंद्र चौधरी, धन्नाराम देवासी, नरेश देवासी, मनोज ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
अतिरिक्त कार्यभार संभाला
सिरोही जिला आयोग अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब जैसलमेर के जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मालन खान मंगोलिया को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया हैं। वे अब जैसलमेर के साथ ही सिरोही का भी कार्यभार संभालेंगे। अभिनंदन समारोह में भी वे मौजूद रहे।