आदेश में संशोधन: अब पांच दिन बंद नहीं रहेगा सारणेश्वरधाम

- केवल 16 से 18 तक दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा शिवालय
- जलझूलनी एकादशी पर मेले को देखते हुए पूर्व में पांच दिन के जारी किए थे आदेश
सिरोही. जलझूलनी एकादशी पर दो दिवसीय मेले को देखते हुए सारणेश्वर धाम पांच दिन तक दर्शनार्थियों के लिए बंद रखे जाने के आदेश में संशोधन किया गया है। इस अवधि को कम किया गया है। इसके तहत अब केवल 16 से 18 सितम्बर तक ही आम लोगों के दर्शनार्थ मंदिर बंद रखा जाएगा। पूर्व में यह अवधि 15 से 20 सितम्बर तक रखी गई थी।
सिरोही उपखंड अधिकारी की ओर से जारी इस आदेश के बाद सारणेश्वर महादेव मंदिर की प्रबंधन कमेटी ने वार्ता की। इसके बाद आदेश में संशोधन किया गया। नए निर्णयानुसार पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन किया है। इसके तहत 16 से 18 सितम्बर तक सारणेश्वर महादेव मंदिर आम लोगों के दर्शनार्थ बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान मंदिर पुजारियों की ओर से दैनिक पूजा-अर्चना एवं अन्य दैनिक धार्मिक क्रियाकलाप के कार्य यथावत रहेंगे।
राजसी ठाठ से निकलती है पालकी यात्रा
जलझूलनी एकादशी पर सारणेश्वरधाम में मेला आयोजित किया जाता है। इस विख्यात मेले की पूर्व संध्या पर शहर में रेवाड़ी यात्रा (पालकी) निकाली जाती है। इसमें रेबारी समाज के लोग एकत्र होते हैं। शहर में पदमनाभ मंदिर से राजसी ठाठ-बाट के साथ निकलने वाली इस पालकी यात्रा को देखने के लिए लोग सालभर इंतजार करते हैं। पालकी यात्रा के बाद रातभर मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होते हैं। अगले दिन आम लोगों के लिए मेला सजता है।
इसलिए जारी किए आदेश
कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार मेला स्थगित किया गया है। भीड़ न हो इसलिए मंदिर को आम लोगों के दर्शनार्थ बंद रखे जाने के आदेश जारी किए हैं। पूर्व में पांच दिन तक दर्शनार्थियों के आगमन पर रोक लगाने के आदेश थे, लेकिन अब मंदिर प्रबंधन कमेटी के साथ हुई वार्ता के बाद इसमें आंशिक रूप से संशोधन किया गया है। ऐसे में अब तीन दिन ही दर्शनार्थियों के आगमन रोक रहेगी। इन तीन दिनों की अवधि में ही मेले की तिथि शामिल है।