crime newsrajasthanबाड़मेरराजस्थान

प्रेमी संग बनाया गिरोह, बाड़मेर से चुराते बकरियां और नागौर ले जाकर बेच देते

सड़क किनारे के बाड़ों से उठाते भेड़-बकरियां, लग्जरी वाहनों में भर कर ले जाते

बाड़मेर. पुलिस ने भेड़-बकरियों की चोरी के मामले में युवती समेत पांच गिरफ्तार किया है। आरोपी बाड़मेर में सड़क किनारे बने बाड़ों से भेड़-बकरियों को चुरा ले जाते थे और नागौर में बेच देते। इस काम में वे लग्जरी वाहनों का उपयोग करते थे, ताकि किसी को शह न हो। युवती मुख्य सरगना है, जो अपने प्रेमी के साथ गिरोह चला रही थी।

https://rajasthandeep.com/?p=1253 आदिवासी इलाकों में रास्तों की बदहाली का नजारा-सड़कों का निर्माण तो हुआ पर ठेकेदारों की मनमर्जी हावी रही, न पंचायत को परवाह और न पीडब्ल्यूडी को… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार बायतु व बालोतरा वृत्त क्षेत्र में भेड़-बकरियों की लगातार चोरी हो रही थी। वारदातें बढऩे पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू किया। पुलिस ने गहन अनुसंधान करते हुए गगराना (गोटन-नागौर) निवासी नवाब खान पुत्र हकीम खान, जावेद खान पुत्र बरकत खान, शेर मोहम्मद पुत्र इब्राहिम खान, बालोतरा (बाड़मेर) हाल बोरूंदा (जोधपुर) निवासी हुरमत बानो पुत्री पीरू खान व गिड़ा (शहर थाना-बाड़मेर) हाल बोरूंदा निवासी चुतराराम पुत्र खेताराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि ये सभी रात में सड़क किनारे स्थित पशु बाड़ों से भेड़-बकरियां कार में भरकर ले जाते थे एवं नागौर जिले के गोटन व मेडतासिटी में बेचते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी के उपयोग में आ रहे दो वाहन भी जब्त किए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=1250 निजी स्कूलों के दबाव में बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ का आरोप- संयुक्त अभिभावक संघ ने लगाए आरोप, स्कूलों में न गाइड लाइन की पालना हो रही और न कहीं सुनवाई… जानिए विस्तृत समाचार…

युवती है मुख्य सरगना
बकरी चोर गिरोह की मुख्य सरगना हुरमत बानो है, जो अपने साथियों के साथ वाहन में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही थी। चुतराराम उसका प्रेमी बताया जा रहा है, जो ग्रामीण रास्तों की जानकारी भी रखता है। इन दोनों के सहयोग से यह गिरोह बकरियां चुरा कर आसानी से ले जाते थे। पूछताछ में बाड़मेर जिले के पुलिस थाना गिडा, बायतु, नागाणा, पचपदरा व जैसलमेर जिले में भेड़-बकरियां चोरी करना स्वीकार किया है। इनसे अभी पूछताछ चल रही है।#stealing goats from Barmer and taking them to Nagaur and selling them

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button