rajasthanpoliticssirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, उपलब्धि का खाता खोलने की खींचतान

  • हॉल के भीतर सांसद ने जताई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर नाराजगी
  • बाहर निर्दलीय विधायक के समर्थकों की पूर्व राज्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी

सिरोही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में सिरोही समेत चार जिलों में मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन के तहत भीड़ से बचाव के लिए समारोह एक हॉल में ही रखा गया, लेकिन इसे लेकर भी आपसी खींचतान चलती रही। हॉल के भीतर सांसद जिला अधिकारियों पर नाराजगी जता रहे थे तो बाहर निर्दलीय विधायक के समर्थक नारेबाजी करते दिखे। इनको पूर्व विधायक का इस समारोह में आना खटक रहा था। चाहे जो हो, लेकिन समारोह के दौरान इन घटनाओं ने स्पष्ट कर दिया कि दोनों राजनीतिक दल इस उपलब्धि को अपने खाते में दर्ज कराना चाह रहे हैं। इन घटनाओं के वीडियो भी जमकर वायरल हुए।

Corona guide line was not followed in the ceremony

बिना मास्क दिखे मंत्री-विधायक
वैसे जिस गाइड लाइन का हवाला देते हुए समारोह इस हॉल में रखा गया था उसकी पालना खुद राज्य सरकार से जुड़े लोग नहीं कर पाए। अग्रिम पंक्ति में प्रभारी मंत्री एवं निर्दलीय विधायक बिना मास्क दिखे। नगर परिषद सभापति व उप सभापति भी ऐसे ही बैठे नजर आए। वैसे भाजपा से रेवदर विधायक के भी मास्क नहीं दिखा।

https://rajasthandeep.com/?p=1290 भाजपा नेता के चाय पत्ती गोदाम में मिली शराब की खेप, मामला दर्ज- गोदाम भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं रोहिडा सरपंच का है, जिला विशेष टीम की कार्रवाई… जानिए विस्तृत समाचार…

यह होड़ नहीं तो क्या था
समारोह के बाद मेडिकल कॉलेज स्थल पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री व निर्दलीय विधायक ने वहां पौधरोपण किया। इसी तरह सांसद ने भी अपने समर्थकों के साथ इस स्थल पर पौधरोपण किया। वर्चुअल समारोह के बाद अलग-अलग आयोजित इस कार्यक्रम ने दर्श दिया कि दोनों राजनीतिक दल श्रेय लेने की होड़ में हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=1262 आबकारी महकमा पहले ही गंभीरता दिखाता तो मंत्री को मुखर नहीं होना पड़ता- जिला प्रभारी मंत्री ने मादक पदार्थों के बढ़ते चलन को लेकर प्रभावी कार्रवाई के दिए निर्देश, स्थानीय विधायक ने कहा शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए प्रभावी गश्त बढ़ाएं… जानिए विस्तृत समाचार…

वीडियो कांफ्रेंस से मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास
जिले में 325 करोड की लागत के मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया। इस दौरान खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन, सांसद देवजी पटेल, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व विधायक तारा भंडारी, नगर परिषद सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, उप सभापति जितेन्द्र सिंघी, जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी, दलीपसिंह मांडानी समेत जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।#FoundationStoneOfSirohiMedical college, tussle to open account of achievement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button