crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान

अपराधियों तक यूं पहुंच रहे हथियार, बाइक पर आ रहे तस्कर

देसी कट्टों के दम पर हो रही वारदातें, तस्करों के लिए भी पहली पसंद

जालोर. जालोर जिले में जहां सांचौर क्षेत्र तस्करी का गढ़ बनता रहा है, वहीं आपराधिक वारदातें भी बढ़ रही है। हथियारों के दम पर अपराध को अंजाम देकर अपराधी बेखौफ निकल जाते हैं। तस्करी के दौरान पकड़े जाने के डर से ये लोग पुलिस पर भी फायर दागने से नहीं चूकते। हाल ही के कुछ मामलों को देखा जाए तो मान सकते हैं कि जिले में अवैध हथियार बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि हथियारों की तस्करी भी जोरों पर है।

https://rajasthandeep.com/?p=1338 ऊपरी तल में पीओपी पाउडर, नीचे फट्टा लगाकर छिपाई अंग्रेजी शराब- ट्रोलर में सांचौर के रास्ते राजकोट जा रही शराब की खेप जब्त, एक गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार… contact for news राजस्थान दीप 9413849424

आरोपी से दो देसी कट्टे बरामद
भाद्राजून पुलिस ने इसी तरह का एक मामला पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि भाद्राजून थाना पुलिस ने 30 सितम्बर को घाणा में कार्रवाई कर आरोपी गेलावास (रोहट-पाली) निवासी असलाराम उर्फ अशोक पुत्र पारसराम को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से बिना लाइसेंस दो देसी कटटे बरामद किए गए। आरोपी बाइक पर कहीं जा रहा था। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली। शह्यद्बह्ववेपन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button