अपराधियों तक यूं पहुंच रहे हथियार, बाइक पर आ रहे तस्कर

देसी कट्टों के दम पर हो रही वारदातें, तस्करों के लिए भी पहली पसंद
जालोर. जालोर जिले में जहां सांचौर क्षेत्र तस्करी का गढ़ बनता रहा है, वहीं आपराधिक वारदातें भी बढ़ रही है। हथियारों के दम पर अपराध को अंजाम देकर अपराधी बेखौफ निकल जाते हैं। तस्करी के दौरान पकड़े जाने के डर से ये लोग पुलिस पर भी फायर दागने से नहीं चूकते। हाल ही के कुछ मामलों को देखा जाए तो मान सकते हैं कि जिले में अवैध हथियार बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि हथियारों की तस्करी भी जोरों पर है।
आरोपी से दो देसी कट्टे बरामद
भाद्राजून पुलिस ने इसी तरह का एक मामला पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि भाद्राजून थाना पुलिस ने 30 सितम्बर को घाणा में कार्रवाई कर आरोपी गेलावास (रोहट-पाली) निवासी असलाराम उर्फ अशोक पुत्र पारसराम को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से बिना लाइसेंस दो देसी कटटे बरामद किए गए। आरोपी बाइक पर कहीं जा रहा था। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली। शह्यद्बह्ववेपन