जेल में दोस्ती, बाहर आकर दूसरे की करवाई जमानत, फिर 20 जगह चोरियां

सिरोही-जालोर व बाड़मेर समेत आसपास के जिलों में वारदातों को अंजाम दिया
बाड़मेर. समदड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने बाड़मेर समेत, सिरोही-जालोर व आसपास के जिलों में 20 से ज्यादा चोरी करना कबूल किया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बालोतरा जेल में दोस्ती हुई थी। इसके बाद बाहर आकर वारदातों को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार सिवाना निवासी रमेशकुमार पुत्र आईदानराम व समदड़ी में किटनोद निवासी भाखरराम पुत्र धनाराम देवासी को संदेह के आधार पर पकड़ा था। पूछताछ में चोरी करना कबूल किया। खुलासा हुआ कि इन दोनों के बीच तीन वर्ष पूर्व बालोतरा जेल में पहचान हुई थी। कुछ दिन बाद रमेश सोनी बाहर आ गया। इसके बाद उसने भाखराराम देवासी की जमानत करवाई। जेल से बाहर आने के बाद बंद मकानों की रैकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार रमेश सोनी शातिर चोर है। चुराए माल को अपने पास रख लेता है और अपने सहयोगियों को कुछ पैसे देता है। भाखराराम देवासी जैसे कई लड़कों को वह सहयोगी के तौर पर साथ रखता है।
इन जगहों पर की चोरी की वारदातें
बताया जा रहा है कि गत दो वर्षों में इन दोनों ने सिवाना, बालोतरा, नोसरा, जालोर, सायला, आहोर व सिरोही में 20 से ज्यादा चोरी वारदात की हैं। गत सितंबर माह में सिवाना के समीप पादरू में एक रहवासी मकान में सोने चांदी के गहने चुराए थे। पुलिस इनसे सोने चांदी के आभूषण बरामद करने के लिए पूछताछ कर रही है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि चोरी की वारदात करने में अन्य चोर भी साथ में हैं। पुलिस इन चोरों का पता लगाने में जुटी है।#barmer#Friendship in Balotra Jail, come out and get bail for another, then thefts of 20 places