ट्रैक्टर पर छात्र को चढ़ाया, कल्टी पर गिरने से गंभीर घायल
प्रशासन गांवों के संग शिविर की तैयारी के लिए लगाया था ट्रैक्टर, ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप
पाली. सोनाणा के समीप बड़ौद पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारियों में छात्रों को लगा दिया गया, जिसका नतीजा यह रहा कि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में होने वाले शिविर के लिए सफाई करने में जुटे ट्रैक्टर पर छात्रों को चढ़ाया गया, लेकिन एक छात्र गिर कर कल्टी के बीच फंस गया। हादसे में उसके पांव गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हालांकि शिक्षक व सरपंच तत्काल ही उसे अस्पताल ले गए तथा उपचार करवाया, लेकिन मामला खुला तो अधिकारियों ने अब जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार पंचायत की ओर से सफाई के लिए ट्रैक्टर लगाया गया था। इस दौरान गहरी सफाई करवाने के लिए 9वीं के छात्रों को ट्रैक्टर के पीछे लगी कल्टी पर खड़ा किया गया। इस दौरान छात्र रोहितदास वैष्णव संतुलन बिगडऩे से गिर गया। उसके पांव कल्टी के बीच फंस गए। हादसे के बाद शिक्षक उसे अस्पताल ले गए। जहां उसके दोनों पैरों में फ्रेक्चर बताया गया है। सादड़ी में उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। शनिवार सुबह शिक्षक व सरपंच घायल छात्र के घर पहुंचे तथा उपचार का पूरा जिम्मा उठाने की बात कही। उधर, यह मामला अधिकारियों के ध्यान में आया है, जिससे जांच के आदेश दिए गए हैं।
दोषियों पर कार्रवाई करेंगे
इस मामले में उपखंड अधिकारी राजलक्ष्मी गेहलोत ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। इस सम्बंध में जांच के आदेश दिए है तथा दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालाराम प्रजापत ने बताया कि हादसे को लेकर वे चिंतित है तथा जांच के आदेश दे दिए हैं। दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।#preparation of the camp, the student was mounted on the tractor, seriously injured after falling on the cultivar