
- सरकारी में न जांच हो रही और न डेंगू की रिपोर्ट मिल रही, निजी का रूख कर रहे मरीज
- भाजपा उपाध्यक्ष का आरोप, विफल साबित हो रही निशुल्क जांच व दवा योजनाएं
सिरोही. मौसमी बीमारियां सिर उठा रही है, लेकिन सरकारी संस्थाओं में उपचार के कोई ठोस प्रबंध नहीं है। इन दिनों डेंगू पीडितों की संख्या में इजाफा होने के बावजूद सरकारी अस्पताल में रिपोर्ट तो दूर ढंग से उपचार तक नहीं दिया जा रहा। इससे मरीज निजी लैबोरेटरी एवं निजी क्लीनिकों का रूख कर रहे हैं। ऐसे में गुजरात के पालनपुर जाने वाले मरीजों की संख्या भी अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ गई है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं निशुल्क जांच योजना पर विफल साबित होने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि सिरोही जिले में मौसमी बीमारी डेंगू फैलने से लोग परेशान है। मरीज राजकीय अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने तो जाते हैं, लेकिन बहुत कम मरीजों को डेंगू रिपोर्ट करवाई जाती है। अधिकतर मरीज निजी लैबोरेटरी में डेंगू की जांच एवं उपचार करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा सरकार की यह योजना जिले में विफल साबित हो रही है। आरोप लगाया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम में चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग विफल साबित हो रहा है एवं स्थानीय विधायक ज्यादा मॉनिटरिंग नहीं कर पा रहे हैं। इसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
निजी क्लीनिकों में जेब कट रही
आरोप लगाया कि अभी तक जिला मुख्यालय पर अस्पताल में डेंगू के मरीज गिनती के बताए जा रहे हैं, जबकि हकीकतन शहर में ही डेंगू पीडि़तों की संख्या काफी ज्यादा है। सरकारी अस्पताल में समुचित उपचार नहीं मिलने से लोगों की जेब कट रही है। निजी क्लीनिकों में इलाज का भारी खर्च झेलने को विवश है।
पालनपुर जाने वालों की संख्या बढ़ी
उन्होंने बताया कि जिले में डेंगू का भारी प्रकोप है, जिससे निजी क्लीनिकों में भीड़ लग रही है। साथ ही सरकारी चिकित्सकों के आवासों पर भी मरीजों की कतार देखी जा रही है। आम दिनों की अपेक्षा पालनपुर जाने वाली गाडिय़ों में मरीजों की संख्या और बढ़ गई है। जिले के कई लोग गुजरात के पालनपुर इलाज करवा रहे हैं।#Neither investigation is being done in government hospital nor report of dengue is being received, patients going to private clinic