- कैलाशनगर में जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज
- उद्घाटन में पूर्व जिला प्रमुख ने कहा सराहनीय है ऐसे आयोजन
सिरोही. कैलाशनगर में मेघवाल समाज की ओर से जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया गया। प्रतियोगिता को लेकर खिलाडिय़ों में उत्साह बना हुआ है।
उदघाटन समारोह में पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समाज को एकसूत्र में पिरोने का काम करती हैं। दीपावली के मौके पर इस तरह के आयोजन होने से समाजबंधु एकत्र होते हैं, जो अच्छी बात है। प्रतियोगिता के साथ ही परस्पर स्नेह मिलन होने से कई नई बातों का आदान-प्रदान होता है। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को सराहनीय बताया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, शिवगंज प्रधान ललिताकुंवर, सिरोही प्रधान हंसमुख मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य रमेश पुरोहित, लीलाराम मेघवाल, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष भवंरलाल, कैलाश रावल, दलाराम मेघवाल, गणेश फोदर, वीसाराम सुथार, लालाराम पुरोहित, फूलाराम पुरोहित, राजू पुरोहित, लक्ष्मण पुरोहित, गजेंद्र मेघवाल, बाबूलाल मेघवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
जिलेभर से आए खिलाड़ी
आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता में जिलेभर की टीम भाग ले रही हैं। इसमें भाग लेने के लिए विभिन्न गांवों से मेघवाल समाज बंधुओं की टीमों का आमंत्रित किया गया है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।