महंगे ब्रांड की बना रहे नकली शराब, ठेकों पर बिकवाली!
जयपुर में पुलिस ने पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री, रिफलिंग करने वाला आरोपी धरा गया, शराब के कर्टन, रैपर आदि बरामद
जयपुर. शराब के ठेकों पर महंगे ब्रांड को खरीदने वाले शौकीनों को अब सावचेत हो जाना चाहिए। ऐसा न हो कि वे जिसे महंगा ब्रांड समझ कर खरीद रहे हैं वह नकली हो। जयपुर में पुलिस ने ऐसा ही एक मामला पकड़ा है। आरोपी नकली शराब की फैक्ट्री संचालित कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से महंगे ब्रांड की शराब, रैपर व ढक्कन आदि भी जब्त किए हैं। माना जा रहा है कि नकली शराब को रिफलिंग कर शराब के ठेकों पर बेचा जा रहा था। पुलिस इस सम्बंध में अभी जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार जयपुर में आर्मीनगर निवारू रोड पर मकान में शराब की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना पर दबिश दी गई। यहां डबरेला-अजमेर निवासी मनोहरसिंह राठौड़ पुत्र करणसिंह फैक्ट्री चला रहा था। पुलिस की स्पेशल टीम और करधनी पुलिस ने मकान पर छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वह यहां पर गत साल भर से नकली शराब बना रहा था। फैक्ट्री से पुलिस को कई बड़ेे ब्रांड्स की खाली बोतलें, ढक्कन, रैपर आदि मिले हैं। साथ ही नकली शराब के 18 कर्टन भी बरामद किए गए।
आरोपी पहले सेल्समैन था
बताया जा रहा है कि आरोपी पहले शराब की दुकान पर सेल्समैन था। बाद में वह इस धंधे में लग गया तथा अपने घर में ही प्लांट लगा लिया। सस्ती शराब को फैक्ट्री के अंदर महंगी शराब की बोतलों में पैक किया जाता है। फैक्ट्री में ही सील बंद कर ढक्कन लगा दिए जाते हैं। बोतलों पर लगाने के लिए सील और रैपर भी प्रिंट करवा रखे हंै।
ठेकों पर बेचते हैं शराब
पुलिस का मानना है कि नकली शराब को पेटियों में पैक कर बाहर बेचा जाता है। इन्हें शराब के ठेकों पर भी बेचा जाता है। सस्ती शराब को महंगी शराब की बोतलों में पैक कर गिरोह के लोग मोटा मुनाफा कमाते हंै। पुलिस गिरफ्तार आरोपी मनोहर सिंह से पूछताछ कर गिरोह के बारे में पता लगा रही है। इससे और भी खुलासे हो सकते हैं।#Police caught fake liquor factory in Jaipur