crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

आबकारी की कार्रवाई पर उठे सवाल, बंद मकान में निजी लोगों के साथ दबिश का आरोप

आबकारी ने कहा अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायत पर कार्रवाई, मकान मालिक ने लगाया जेवरात चोरी आरोप

पाली. सांडेराव में अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायत पर हुई आबकारी की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि आबकारी ने शिकायत के आधार पर दबिश दी, लेकिन मकान बंद था। दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया तथा तलाशी के बाद पूरी ठीम वापस लौट गई। दूसरी ओर मकान मालिक ने घर में तोड़-फोड़ करने एवं जेवरात चोरी जाने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को दिए परिवाद में आरोप लगाया कि आबकारी विभाग के सुमेरपुर व बाली से आए अधिकारियों ने उसके बंद मकान में कार्रवाई की, जिसमें निजी लोग भी साथ थे। #RAJEXCISE

https://rajasthandeep.com/?p=1696 आबकारी में न कोर्ट के आदेश माने जा रहे और न अधिनियम की पालना हो रही- प्रशासन के अन्य अधिकारियों को भी नजर नहीं आ रही अवहेलना, जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कुछ ऐसे ही हाल… जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार मकान मालिक मदनलाल पुत्र कानाराम कलाल ने पुलिस महानिदेशक के नाम पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश किया है। इसमें आरोप लगाते हुए बताया कि वह बुजुर्ग एवं लम्बे समय से बीमार होने के कारण अपनी पुत्री के यहां शिवगंज में रहता है। गत 29 अक्टूबर को आसपास के लोगों ने फोन पर जानकारी दी कि आबकारी पुलिस व शराब ठेकेदार का भाई आदि उसके घर कार्रवाई कर रहे हैं। आबकारी के जवान दीवार फांदकर अंदर घुसे तथा घर में तोड़-फोड़ की। इस पर देर रात को वह साण्डेराव आया तथा अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा मिला। उसकी माता व पत्नी के चांदी के आभूषण भी गायब थे।#PALI Questions raised on excise action, allegation of raiding with private people in a closed house

https://rajasthandeep.com/?p=1650 दीपावली सीजन में लोगों की जेब काटने की तैयारी- आबकारी महकमे की सरपरस्ती में ठेकेदारों की मौज, पर्यटकों से वसूल रहे मनमाने दाम… जानिए विस्तृत समाचार…

निजी व्यक्ति साथ होना गलत है
उधर, सांडेराव थाना प्रभारी सरजिल मलिक ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के पास बंद मकान की तलाशी लेने का अधिकार है। कार्रवाई के दौरान यदि कोई निजी आदमी उनके साथ था तो गलत है। मकान मालिक ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश किया है, जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

https://rajasthandeep.com/?p=1644 हाईवे किनारे चल रहे अवैध बार, कायदों की धज्जियां उड़ा रहे ठेकेदार- आबकारी की नजरे इनायत से रेवदर व आबूरोड क्षेत्र में स्थिति ज्यादा गंभीर, दुकान के नाम पर लगा रखे हैं केबिन और झोपड़ों में परोस रहे शराब … जानिए विस्तृत समाचार…

मकान से कोई नहीं मिला…
सूचना के आधार पर मकान दबिश दी, लेकिन मकान में कोई नहीं मिला। इस पर स्थानीय गवाह के साथ मकान जब्त आबकारी नियमों के तहत कार्रवाई की गई।
कैलाश प्रजापति, सहायक आबकारी अधिकारी पाली।

शिकायत पर कार्रवाई की…
साण्डेराव में अवैध रूप से शराब बिक्री की बार-बार शिकायत मिल रही थी। इस पर बाली एवं सुमेरपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता हूं, जिला अधिकारी से बात कर सकते हैं।
शिवकुमार चौधरी, आबकारी निरीक्षक, सुमेरपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button