आबकारी की कार्रवाई पर उठे सवाल, बंद मकान में निजी लोगों के साथ दबिश का आरोप
आबकारी ने कहा अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायत पर कार्रवाई, मकान मालिक ने लगाया जेवरात चोरी आरोप
पाली. सांडेराव में अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायत पर हुई आबकारी की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि आबकारी ने शिकायत के आधार पर दबिश दी, लेकिन मकान बंद था। दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया तथा तलाशी के बाद पूरी ठीम वापस लौट गई। दूसरी ओर मकान मालिक ने घर में तोड़-फोड़ करने एवं जेवरात चोरी जाने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को दिए परिवाद में आरोप लगाया कि आबकारी विभाग के सुमेरपुर व बाली से आए अधिकारियों ने उसके बंद मकान में कार्रवाई की, जिसमें निजी लोग भी साथ थे। #RAJEXCISE
जानकारी के अनुसार मकान मालिक मदनलाल पुत्र कानाराम कलाल ने पुलिस महानिदेशक के नाम पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश किया है। इसमें आरोप लगाते हुए बताया कि वह बुजुर्ग एवं लम्बे समय से बीमार होने के कारण अपनी पुत्री के यहां शिवगंज में रहता है। गत 29 अक्टूबर को आसपास के लोगों ने फोन पर जानकारी दी कि आबकारी पुलिस व शराब ठेकेदार का भाई आदि उसके घर कार्रवाई कर रहे हैं। आबकारी के जवान दीवार फांदकर अंदर घुसे तथा घर में तोड़-फोड़ की। इस पर देर रात को वह साण्डेराव आया तथा अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा मिला। उसकी माता व पत्नी के चांदी के आभूषण भी गायब थे।#PALI Questions raised on excise action, allegation of raiding with private people in a closed house
निजी व्यक्ति साथ होना गलत है
उधर, सांडेराव थाना प्रभारी सरजिल मलिक ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के पास बंद मकान की तलाशी लेने का अधिकार है। कार्रवाई के दौरान यदि कोई निजी आदमी उनके साथ था तो गलत है। मकान मालिक ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश किया है, जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मकान से कोई नहीं मिला…
सूचना के आधार पर मकान दबिश दी, लेकिन मकान में कोई नहीं मिला। इस पर स्थानीय गवाह के साथ मकान जब्त आबकारी नियमों के तहत कार्रवाई की गई।
– कैलाश प्रजापति, सहायक आबकारी अधिकारी पाली।
शिकायत पर कार्रवाई की…
साण्डेराव में अवैध रूप से शराब बिक्री की बार-बार शिकायत मिल रही थी। इस पर बाली एवं सुमेरपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता हूं, जिला अधिकारी से बात कर सकते हैं।
– शिवकुमार चौधरी, आबकारी निरीक्षक, सुमेरपुर