गुजरात बॉर्डर पर कंटेनर में पकड़ी 60 लाख की शराब
गुजरात पासिंग वाहन में हो रही थी परिवहन, कंटेनर जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
सिरोही. गुजरात बॉर्डर के समीप सिरोही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब पकड़ी है। यह माल अवैध रूप से गुजरात जा रहा था। अनुमानित तौर पर जब्त किया गया माल 60 लाख रुपए का है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि 8 नवम्बर को डीएसटी प्रभारी करणीदान की सूचना पर आबूरोड सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पुलिस ने गुजरात बॉर्डर के समीप नाकाबंदी करते हुए वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान गुजरात पासिंग कंटेनर को रूकवाया गया। इसमें हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर के कुल 690 कर्टन मिले। पुलिस ने वाहन चालक चुसलेवाड़ (पट्टीमोड-तरणतारण-पंजाब) निवासी दिलबागसिंह पुत्र नथसिंह जट सिक्ख को गिरफ्तार किया।
अब चल रही पूछताछ
गिरफ्तार आरोपी से शराब के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार मामले में जांच शुरू की गई है। इसके तहत आरोपी यह माल कहां से लेकर आया था और कहां आपूर्ति देनी थी इस सम्बंध में जानकारी जुटाई जा रही है।#aburoad#Liquor worth 60 lakhs caught in a container on Gujarat border