बाड़मेर में बस व ट्रोलर की टक्कर, 12 जिंदा जले

- हाईवे पर निजी यात्री बस से टकराया ट्रोलर, आग से घिरी बस में फंसे लोग, बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका
- नोट: ऐज रेस्ट्रिक्टेड होने से इस वीडियो को सीधे ही नहीं देखा जा सकता। इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/watch?v=zyPqhfFpEP0
बाड़मेर. जिले के पचपदरा इलाके में बुधवार सुबह भीषण हादसे में 12 जने जिंदा जल गए। जोधपुर नेशनल हाईवे पर भांडियावास गांव के पास बस और ट्रोलर की टक्कर होने से आग लग गई। इससे बस यात्री अंदर ही फंस गए। लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। हादसे में पैंतीस से चालीस लोगों के घायल एवं झुलसने के समाचार है। इनको प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2.2 लाख रुपए तथा घायलों को 50 हजार रुपए की मदद की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस हादसे पर दुख जताया एवं पुलिस और प्रशासन को राहत बचाव में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।
कई घायल हुए तो कई झुलस गए
जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान बस ने तत्काल ही आग पकड़ ली। लपटें इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह आग में घिर गई और सवारियां बस में फंस गई। आसपास के लोगों ने बचाव के प्रयास किए, लेकिन समय पर कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में बारह जने बस में ही जिंदा जल गए। बचाव कार्य के दौरान अन्य यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। इनमें से कुछ लोग घायल थे, जबकि कुछ आग की चपेट में आने से झुलस गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा बचाव कार्य का जायजा लिया। संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोकबंधु, एसपी दीपक भार्गव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बड़ी मुश्किल से आग बुझा पाए
उधर, सूचना मिलते ही पचपदरा, बालोतरा समेत अन्य जगहों से दमकल वाहन आए तथा आग बुझाने के प्रयास किए। करीब आधे-पौन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक कई लोग जिंदा जल चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रोलर गलत दिशा से आकर बस के साथ टकराया था। इसके बाद दोनों वाहन आग की भेंट चढ़ गए।