डीटीओ फ्लाइंग से बचने के लिए दौड़ाया ट्रोलर हादसे का शिकार, जिंदा जला चालक

- फोरलेन पर केनपुरा के समीप टायर फटने से बेकाबू हुआ वाहन, दूसरे ट्रोलर से टकराया, आग लगी
सुमेरपुर/शिवगंज. सांडेराव थाना क्षेत्र में केनपुरा के समीप दो ट्रोलर टकराने से आग लग गई। हादसे में एक चालक जिंदा जल गया। बताया जा रहा है कि नेतरा के पास परिवहन विभाग की जांच से बचने की खातिर ट्रोलर चालक तेज गति से भाग रहा था। इस दौरान टायर फटने से ट्रोलर बेकाबू हो गया तथा डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी लेन में चल रहे अन्य ट्रोलर से टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन में आग लग गई।
पुलिस के अनुसार केनपुरा के निकट फोरलेन पर बीच रास्ते ट्रोलर का टायर फट गया तथा वाहनअसंतुलित होकर डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी लेन में आ गया। आग लगने से चालक जिंदा जल गया। मौके पर पहुंची दमकल ने आग बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाते हुए यातायात सुचारू कराया। सांडेराव थाना प्रभारी सरजिल मलिक ने बताया कि शनिवार दोपहर टाइल्स से भरा एक ट्रोलर केनपुरा के समीप हादसे का शिकार हो गया। आग लगने से चालक को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। ट्रोलर से एक शव मिला है। दूसरे वाहन में कोई नहीं मिला। पुलिस मृतक की शिनाख्त को लेकर प्रयास कर रही है।
तेज रफ्तार से भाग रहा था
उधर, बताया जा रहा है कि सुमेरपुर स्थित नेतरा के समीप फोरलेन पर परिवहन विभाग की जांच चल रही थी। इस दौरान ट्रोलर रूकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक तेज गति से वाहन को दौड़ा ले गया। रफ्तार से चल रहे वाहन के टायर केनपुरा के पास फट गए, जिससे हादसा हुआ।#The troller ran to avoid dto , the victim of the accident, the driver burn alive