politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

मतदान केन्द्रों पर लगाए विशेष शिविरों में बेपरवाह दिखे बीएलओ, जारी किए नोटिस

  • आदिवासी इलाकों में स्थिति ज्यादा खराब, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शिविर

सिरोही. मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केन्द्रों पर चल विशेष शिविर आयोजित किए गए, लेकिन अधिकतर शिविरों में बीएलओ बेपरवाह दिखे। अधिकारियों ने जिले में विभिन्न शिविरों का जायजा लिया तो ऐसे ही हालात नजर आए। आदिवासी इलाकों में स्थिति कुछ ज्यादा ही खराब दिखी। शिविर से नदारद एवं बेपरवाह बीएलओ को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=1743 राजस्थान के अंतिम छोर के सिरोही में पूरा लवाजमा, फिर भी तस्करों की बेरोकटोक आवाजाही – पुलिस पकड़ ले तो ठीक अन्यथा आबकारी के लिहाज से तो मानों छूट मिली हुई है… जानिए विस्तृत समाचार…

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवतीप्रसाद ने भाटकड़ा एवं सर केएम स्कूल में बूथ का जायजा लिया। बीएलओ के पास आए आवेदनों एवं किए गए कार्य की जानकारी ली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी काूलराम खौड़ ने भी विभिन्न मतदान केन्द्रों पर बीएलओं के कार्यो का निरीक्षण किया। रेवदर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी रामजी भाई कलबी ने पादर, भटाणा, मकावल, मैथीपुरा आदि का निरीक्षण किया एवं आवंटित लक्ष्य को पूर्ण करने को निर्देशित किया। आबूरोड उपखण्ड अधिकारी अरविन्द शर्मा ने सूरपगला के भाग संख्या 247, 248, जाम्बुड़ी के भाग संख्या 251, 252, तलेटी के भाग संख्या 254, 255 का निरीक्षण किया।

https://rajasthandeep.com/?p=1774 प्रदेश की दो और ग्राम पंचायतों ने जीती शराबबंदी की जंग- राजसमंद जिले की बरार और हामेला की बैर ग्राम पंचायत में हुआ मतदान, यहां जनप्रतिनिधि से ज्यादा जरूरी शराबबंदी… जानिए विस्तृत समाचार…

सुधार नहीं आया तो अनुशासनात्मक कार्रवाई
उधर, सिरोही उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र बहेडिय़ा ने ग्राम पंचायत रामपुरा, खाम्बल, डोडुआ, कालन्द्री, गोल एवं पाडीव का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ 253, 266, 267 व 268 अनुपस्थित मिले, जिनको कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। वहीं, आबू-पिंडवाड़ा में उपखंड अधिकारी हंसमुखकुमार ने विशेष अभियान के निरीक्षण के दौरान लक्ष्य के विरुद्ध शून्य प्रगति दर्ज करने वाले एवं एक भी व्यक्ति का मतदाता के रूप में गरूड व वोटर हेल्पलाइन एप पर दावा ऑनलाइन नहीं करने को गंभीरता से लिया। साथ ही लापरवाही बरतने पर 56 बीएलओ को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर की ओर से कार्य मेंं सुधार नहीं करने एवं प्रगति नहीं लाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।#BLOs were seen careless in special camps set up at polling stations, notices issued

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button