politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का चिंतन

  • गहलोत सरकार को घेरा, कहा घोषणा पत्र में किए वादों से मुकरी सरकार बढ़ा रही महंगाई

सिरोही. भाजपा के दो दिवसीय चिंतन शिविर में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की रणनीति तय की गई। इस दौरान विभिन्न योजनाओं एवं पार्टी के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। बामनवाडज़ी में आयोजित दो दिवसीय शिविर के दौरान भाजपा के संभाग प्रभारी भजनलाल शर्मा का मुख्य आतिथ्य रहा।

https://rajasthandeep.com/?p=1789 ग्राम विकास अधिकारी ने मनरेगा श्रमिकों से ली भुगतान के बदले रिश्वत – प्रति श्रमिक तीन हजार रुपए की घूस, वार्डपंच के पति से मांगी रिश्वत तो मामला खुला … जानिए विस्तृत समाचार…

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार किया जाए, ताकि लोगों लाभ उठज्ञ सके। उन्होंने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि आगामी दिनों में पेट्रोल डीजल पर यदि राज्य सरकार वैट कम नही करती है तो सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। कहा कि देशभर में पेट्रोल डीजल पर सबसे ज्यादा वैट राजस्थान सरकार ले रही है। आए दिन बिजली के बिल बढ़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि हम सत्ता में आएंगे तो बिजली बिल नहीं बढ़ाएंगे। राहुल गांधी ने कहा था कि दस दिनों में किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ कर दिया जाएगा, लेकिन तीन साल बाद भी न तो किसानों का कर्ज माफ हुआ और न बेरोजगारों को भत्ता दिया गया। प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर भी राज्य सरकार पर आरोप लगाए।

https://rajasthandeep.com/?p=1780 गुजरात बॉर्डर पर मिली नकली शराब की फैक्ट्री- महंगे ब्रांड की पैकेजिंग कर बेचने का कारोबार, भरी मात्रा में सामग्री व नकली शराब बरामद, फैक्ट्री इतने दिन छिपी कैसे रहे, नियमित गश्त पर उठे सवाल… जानिए विस्तृत समाचार…

महान देशभक्त थे बिरसा मुंडा
कार्यक्रम में बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। इस दौरान संभाग प्रभारी शर्मा ने कहा कि बिरसा मुंडा की गणना महान देशभक्तों में की जाती है। उन्होंने जनजातियों को एकजुट कर अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार किया था। साथ ही भारतीय संस्कृति की रक्षा करने के लिए धर्मान्तरण करने वाले ईसाई मिशनरियों का विरोध किया तथा हिन्दुओं को अपनी सभ्यता एवं संस्कृति की जानकारी देते हुए अंग्रेजों के षडयंत्र के प्रति सचेत किया।

https://rajasthandeep.com/?p=1755 सिरोही झेल रहा जल संकट और पानी बह कर जा रहा गुजरात- जिला प्रभारी मंत्री को रूकवा कर किसने कहा माही नदी जल बंटवारा एग्रीमेंट के तहत सिरोही को पानी दिलाया जाए… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

पार्टी को और मजबूत बनाने का आह्वान
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, जिला संगठन प्रभारी मदन राठौर, राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग का आतिथ्य रहा। वक्ताओं ने विश्व की नंबर एक राजनीतिक पार्टी भाजपा को और भी मजबूत बनाने के लिए काम करने का आह्वान किया। कहा कि जन भावनाओ के अनुसार कार्यक्रम बनाते हुए काम करना होगा। प्रदेश सरकार की विफलताओं के खिलाफ जन जागृति के लिए आंदोलन की रूपरेखा बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। विधायक समाराम गरासिया, जगसीराम कोली, पूर्व विधायक तारा भंडारी, पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल, जयसिंह, दुर्गाराम गरासिया, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, किसान मोर्चा के गणपतसिंह, भाजयुमो के गोपाल माली समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।#Sirohi. BJP’s two-day contemplation camp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button