crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

बरलूट थानाधिकारी पर डोडा तस्कर को फरार कराने का आरोप, निलम्बित

  • डोडा-पोस्त पकडऩे के बाद कंट्रोल रूम को बताया तस्कर फरार हो गए, गोपनीय जानकारी में पता चला भगाया गया
    सिरोही. पुलिसकर्मियों की हत्या तक करने से गुरेज नहीं करने वाले डोडा-पोस्त तस्करों को पुलिस ही शह दे रही है। ताजा मामला सिरोही से जुड़ा सामने आया है। यहां जालोर बॉर्डर से सटे बरलूट थाना पुलिस पर डोडा-पोस्त से भरा वाहन पकडऩे के बाद तस्कर को फरार करवाए जाने में पुलिसकर्मियों पर आरोप लग रहे हैं। इसमें थानाधिकारी भी शामिल बताई जा रही है। आरोप है कि थानाधिकारी ने साठ-गांठ करते हुए तस्कर को फरार होने में मदद की, जिसकी एवज में मोटी रकम लिए जाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि बरलूट पुलिस ने माल पकडऩे के बाद तस्कर फरार हो जाने की सूचना दी थी, लेकिन गोपनीय जानकारी में सामने आया कि थानाधिकारी ने मिलीभगत करते हुए आरोपी को भगाया है। मामले में थानाधिकारी पर दस लाख रुपए की घूस लेने का भी आरोप है। मामला सामने आने के तत्काल बाद ही पुलिस अधीक्षक धर्मेद्रसिंह ने प्रथमदृष्टया थानाधिकारी एवं तीन कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया। साथ ही सिरोही पुलिस उप अधीक्षक मदनसिंह को जांच सौंपी है।

https://rajasthandeep.com/?p=1780 गुजरात बॉर्डर पर मिली नकली शराब की फैक्ट्री- महंगे ब्रांड की पैकेजिंग कर बेचने का कारोबार, भरी मात्रा में सामग्री व नकली शराब बरामद, फैक्ट्री इतने दिन छिपी कैसे रहे, नियमित गश्त पर उठे सवाल… जानिए विस्तृत समाचार…

साठ-गांठ के मामले
डोडा-पोस्त के तस्कर भीलवाड़ा जिले में पुलिसकर्मियों की हत्या कर भाग चुके हैं। वहीं, पाली में एक थानाधिकारी को कुचलने का प्रयास कर फरार हो चुके हैं। इसी तरह के अन्य मामले भी हाल ही में सामने आए हैं, लेकिन पकड़ में आए तस्कर को फरार करवाने वाला यह शायद पहला मामला है। वैसे गत दिनों शराब तस्करों के साथ मिलीभगत के आरोप में निलम्बित हो चुके तत्कालीन एसपी के समय में अनादरा पुलिस पर भी इस तरह का एक आरोप लग चुका है।

https://rajasthandeep.com/?p=1759 पर्यटन की आड़ में डोडा तस्करी, पुलिस को देख भागे तस्कर- पुलिस के हाथ लगी कार में मिला डोडा-पोस्त, शायद इसलिए इस्तेमाल किया गुजरात पासिंग वाहन, आरोपी फरार… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

सस्पेंड कर जांच शुरू की
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि तीन दिन पहले डोडा-पोस्त तस्करी की सूचना पर बरलूट पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक कार पकड़ कर डोडा-पोस्त बरामद किया गया। कार्रवाई के दौरान तस्कर के फरार हो जाने की सूचना दी गई, लेकिन गोपनीय जानकारी में थानाधिकारी समेत पुलिसकमियों की लापरवाही सामने आ रही है। ऐसे में इनके विरुद्ध जांच खोली गई है। इस दौरान प्रथमदृष्टया थानाधिकारी एवं तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है।#Barlut SHO accused of escaping doda smuggler, suspended

https://rajasthandeep.com/?p=1789 ग्राम विकास अधिकारी ने मनरेगा श्रमिकों से ली भुगतान के बदले रिश्वत – प्रति श्रमिक तीन हजार रुपए की घूस, वार्डपंच के पति से मांगी रिश्वत तो मामला खुला … जानिए विस्तृत समाचार…

भटाणा चौकी का पूरा स्टाफ लाइन हाजिर
उधर, आबकारी की कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने मंडार थानांतर्गत भटाणा चौकी के सभी कर्मियों को लाइन का रास्ता दिखाया है। आबकारी ने चौकी के नजदीक एक मकान में नकली शराब की पैकेजिंग का कारखाना पकड़ा था। मामले में चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों को लापरवाह मानते हुए एसपी ने चौकी के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button