- प्रदेश में वापस पांव पसार रहा कोरोना, चौबीस घंटों में सामने आए 26 नए केस
- लगातार बढ़ रहे संक्रमित, एक्टिव केसेज की संख्या सौ पार
जयपुर. प्रदेश में कोरोना वापस पांव पसार रहा है। पिछले चौबीस घंटों में ही 26 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केसेज की संख्या सौ पार हो चुकी है। वहीं, जयपुर हॉटस्पॉट बन रहा है। पिछले कुछ दिनों से जयपुर के साथ अजमेर में भी केस बढऩे लगे हैं। संक्रमितों की संख्या के लिहाज से अजमेर दूसरे नम्बर पर है।
जयपुर में जहां एक्टिव केस की संख्या 101 पर पहुंच गई है वहीं, अजमेर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 26 हो गई। यह जयपुर के बाद पूरे प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। जयपुर में एक स्कूली बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। हालांकि अन्य एक बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है, लेकिन वह पिछले दो साल से घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा है।
यह है स्थिति
प्रदेश में चौबीस घंटों में कोरोना के 26 नए केस मिले हैं। सबसे ज्यादा 11 नए संक्रमित जयपुर में आए। इसमें 2 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। बीकानेर में 8 केस सामने आए। पिछले एक सप्ताह की स्थिति देखें तो प्रदेश में 153 नए मामले मिले हैं। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 187 हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि कोरोना संक्रमण बढऩे की यह गति आगामी दिनों में और तेजी से बढ़ सकती है।
जोधपुर व जैसलमेर में भी मिले मरीज
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज जयपुर व बीकानेर के साथ ही जोधपुर, जैसलमेर, अलवर व अजमेर में भी नए मरीज मिले हैं। लगातार बढ़ते केसों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने भी कोविड को लेकर रिव्यू बैठक ली। उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए सख्ती करने और जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उन्हें जल्द से जल्द से दूसरी डोज लगवाने के निर्देश दिए हैं।