college educationrajasthansirohiSPORTSखेलराजस्थानसिरोही

कॉलेज की क्रॉस कंट्री टीम ने कब्जाया रजत, लगातार बनाए रखा दबदबा

  • एमएसयू के 17 कॉलेजों के बीच प्रतियोगिता, चार वर्षों से लगातार कब्जा रहे पहला या दूसरा स्थान
    सिरोही. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय (उदयपुर) की अंतर महाविद्यालयीय क्रॉस कंट्री दौड़ में सिरोही टीम ने अपना दबदबा लगातार कायम रखा। पिछले चार वर्षों से सिरोही टीम अंतर महाविद्यालयीय क्रॉस कंट्री दौड़ में पहला या दूसरा स्थान कब्जा रही है। इस बार भी रजत पदक हासिल किया। प्रतियोगिता राणाप्रताप शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय भीण्डर की ओर से आयोजित की गई थी। इसमें मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय से संबंधित 17 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=1955 प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केसेज, खतरनाक साबित हो सकती है बेपरवाही- नवम्बर में साढ़े तीन सौ के पार केस, वैक्सीन लगने के बाद कम हुई कोरोना प्रोटोकॉल की पालना, जानिए क्या है राहतजनक और किस तरह बढ़ रही चिंता… विस्तृत समाचार…

सिरोही राजकीय महाविद्यालय की छह सदस्ययीय क्रॉस कंट्री दौड़ टीम ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम मैनेजर एवं खेल प्रभारी डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि हर बार की तरह हमारे धावकों ने दमखम का परिचय दिया। दौड़ में रजत पदक मिलने से खिलाड़ी उत्साहित है। इस दौरान 17 महाविद्यालयों की टीमों के 102 धावकों ने भाग लिया। सिरोही के धावक अजयकुमार ने दसवां स्थान, मोहनलाल ने ग्यारहवां, मादाराम ने चौदहवां, शब्बीर खान ने 27वां स्थान प्राप्त कर टीम स्पद्र्धा में द्वितीय स्थान हासिल किया। टीम के रूपाराम ने 38वां एवं भानेश कुमार ने 40वां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. कमला बंधु ने महाविद्यालय की क्रॉस कंट्री टीम को उपविजेता रहने पर बधाई दी एवं धावकों को निरन्तर अभ्यासरत रहने एवं अन्य ऐथलेटिक प्रतियोगिताओं में भी पदक हासिल करने को लेकर प्रेरणा दी।

https://rajasthandeep.com/?p=1957 राजस्थानी प्रवासियों को माटी से जोड़े रखने को चलेगी मुहिम- भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष ने लगाया राजनीतिक दलों पर प्रवासियों के शोषण का आरोप, कहा प्रवासियों को चाहिए राजनीतिक न्याय… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

आगमन पर स्वागत किया
टीम के आगमन पर सिरोही में कॉलेज प्राध्यापक डॉ. अनुपमा साहा, डॉ. नवनीत कुमार वर्मा, डॉ. शारदा भंडारी, डॉ. हेमलता मेहता, डॉ. अनिता जैन, डॉ. गायत्री प्रसाद, डॉ. संजय परिहार, ओमदत्त परेवा, खेमराज चौधरी ने स्वागत किया।#sirohi College’s cross country team captured silver, continued to dominate

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button