coronahealthrajasthanजयपुरराजस्थान

कोरोना के सबसे संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रॉन ने राजस्थान में बढ़ाई चिंता

  • सप्ताहभर पहले दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक परिवार के चार लोग मिले पॉजिटिव
  • जिन रिश्तेदारों से मिले उनमें भी पांच पॉजिटिव, ओमिक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए किया क्वारंटीन

जयपुर. कोरोना के सबसे संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रॉम की देश में एंट्री हो चुकी है, लेकिन राजस्थान में भी चिंता बढ़ गई है। सप्ताहभर पहले दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक परिवार के चार जने पॉजिटिव आए हैं। यहां आने के बाद ये लोग जिन रिश्तेदारों के सम्पर्क में आए है, उनमें भी पांच जने पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में इनको ओमिक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए क्वारंटीन किया गया है।

बताया जा रहा है पॉजिटिव मिले इन संक्रमितों के जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा कि इनमें ओमिक्रॉन है या नहीं। वैसे यह राहतजनक ही है कि पॉजिटिव आए इन सभी व्यस्कों को वैक्सीन का डोज लग चुका है तथा कोरोना को लेकर भी कोई गंभीर स्थिति या लक्षण नहीं दिख रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=1955 प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केसेज, खतरनाक साबित हो सकती है बेपरवाही- नवम्बर में साढ़े तीन सौ के पार केस, वैक्सीन लगने के बाद कम हुई कोरोना प्रोटोकॉल की पालना, जानिए क्या है राहतजनक और किस तरह बढ़ रही चिंता… विस्तृत समाचार…

इसलिए राजस्थान में बढ़ी चिंता
दक्षिण अफ्रीका में दुनिया का पहला केस मिलने के बाद ही गुरुवार को कर्नाटक में इस वैरिएंट के दो केस सामने आए हैं। वहीं, जयपुर में सात दिन पहले दक्षिण अफ्रीका से आए एक परिवार के चार लोग पॉजिटिव आए हैं। इनमें दंपती समेत उनकी दो बेटियां भी पॉजिटिव मिले हैं। साथ ही वे लोग आदर्श नगर में जिन 12 रिश्तेदारों से मिले, उनमें से भी पांच लोग पॉजिटिव आए हैं। इनमें एक किशोर भी है। इन सभी को ओमिक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए क्वारंटीन किया गया है। ऐसे में राजस्थान में भी चिंता बढ़ गई है।

https://rajasthandeep.com/?p=1952 राजधानी एक्सप्रेस में पांच सौ रुपए दो और सीट ले लो- ट्रेन में ट्रेप कार्रवाई, जांच दल ने बेटिकट यात्रियों से वसूली रिश्वत, एसीबी ने दबोचा … जानिए विस्तृत समाचार…

लगातार बढ़ रहे कोरोना केस
उधर, प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। जयपुर में सर्वाधिक केस सामने आ रहे हैं। लगातार बढ़ोतरी के साथ नम्बर माह में करीब 365 केस आ चुके हैं। इनमें जयपुर सबसे हॉट स्पॉट बना हुआ है। वहीं बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं। दिसम्बर माह में भी कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को 21 पॉजिटिव केस सामने आए चुके हैं।#Omicron, the most infectious variant of Corona, raised concern in Rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button