- तनोट माता मंदिर में किए दर्शन, बीएसएफ के जवानों से की मुलाकात
जैसलमेर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को राजस्थान पहुंचे। उन्होंने यहां तनोट माता मंदिर में दर्शन किए तथा बीएसएफ जवानों से मुलाकात की। रात्रि विश्राम रोहतास बॉर्डर पर करेंगे।
गृहमंत्री ने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तनोट माता मंदिर में दर्शन किए। प्रारंभ में उनके आगमन पर बीएसएफ की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शाह ने विजय स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बीएसएफ की हैट भी पहनी। इसके बाद वे मंदिर में पहुंचे। तनोट माता मंदिर में वे करीब दस मिनट तक रूके। शिवालय में अभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने सेना के जवानों के साथ सेल्फी भी ली। शाम को रोहतास बॉर्डर पहुंचे। यहां सनसेट देखने समेत अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। रात्रि विश्राम वे रोहतास बॉर्डर पोस्ट पर करेंगे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत भी साथ रहे।
लिखा ट्वीट ‘वीरभूमि राजस्थान में रहूंगाÓ
राजस्थान दौरे से पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने दो दिवसीय प्रवास पर वीरभूमि राजस्थान में रहूंगा। आज जैसलमेर में बीएसएफ के बॉर्डर आउट पोस्ट पर बहादुर जवानों से मुलाकात करूंगा। तनोट माता मंदिर के पास बने हैलीपेड पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इस पूरे क्षेत्र को निगरानी में रखा गया है।
एयरफोर्स स्टेशन पर स्वागत
कार्यक्रम के तहत गृहमंत्री दोपहर करीब ढाई बजे जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। यहां भाजपा पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया। गृहमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह नजर आया। स्वागत के लिए झंडियां व बैनर आदि लगाए गए हैं।#Home Minister Amit Shah reached Rajasthan, will spend the night at Rohtas border