पाली में धरा गया गुजरात बॉर्डर का शराब तस्कर, 50 लाख का माल जब्त
- चूना पाउडर की आड़ में हरियाण से गुजरात जा रही थी शराब, दो जने गिरफ्तार
पाली. हरियाणा से शराब लेकर गुजरात जा रहे दो जनों को ट्रांसपोर्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गुजरात बॉर्डर से सटे आबूरोड क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से लाखों रुपए कीमत की शराब बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि ट्रांसपोर्ट थाना पुलिस ने नया पुलिया के पास नाकाबंदी के दौरान सोजत की ओर से आ रहे ट्रक आरजे 04 जीबी 3672 को रूकवा कर जांच की। ट्रक में चूना पाउडर भरा हुआ था। पूछताछ में चालक व खलासी घबरा गए तथा जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर गहनता से जांच की। इस पर चूना पाउडर के नीचे शराब भरी मिली। इस पर पुलिस ने ट्रक चालक मावल (आबूरोड-सिरोही) निवासी फिरोज खान पुत्र सिकंदर खान व खलासी युनूस पुत्र बरकत खान को गिरफ्तार कर लिया।
हरियाणा से लेकर आए शराब
ट्रक में हरियाणा निर्मित कुल 411 कर्टन शराब मिली। इसकी अनुमानित कीमत पचास लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि शराब हरियाणा से लाई गई है तथा गुजरात ले जा रहे थे।#Gujarat border liquor smuggler arrested in Pali