- अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया, भ्रष्ट कार्मिकों के खिलाफ आवाज उठाने वाले परिवादी सम्मानित
सिरोही. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया। इसके तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े लोगों को सम्मानित किया गया। भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में सहयोग देने वाले इन परिवादियों के सम्मान से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल सकेगी। सिरोही की एसीबी चौकी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणसिंह राजपुरोहित ने कहा कि विभागों में भ्रष्टाचार करने वाले कार्मिकों की नकेल कसी जा रही है। इस तरह के लोगों की धरपकड़ करने में सहयोग देना चाहिए, ताकि भ्रष्टाचार खत्म हो सके। इस अवसर पर ट्रेप कार्रवाई करवाने वाले परिवादी एवं उनके सहयोगियों का सम्मान किया गया। उनसे आग्रह किया कि सरकारी वैध कार्य करवाने में कोई अड़चन आ रही हो तो चौकी को अवगत करवाएं।
मनाया जा रहा है सप्ताह
उल्लेखनीय है कि एसीबी महानिदेशक बीएल सोनी की ओर से चलाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत जोधपुर उप महानिरीक्षक कैलाशचंद्र बिश्नोई के निर्देशन में सिरोही चौकी में दिवस मनाया गया।
मुहिम में सहयोग का आग्रह
अधिकारियों ने भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में सहयोग देने का आग्रह किया। बताया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। इसके लिए एसीबी ने टोल फ्री नम्बर 1064 व व्हाट्सएप नम्बर 9413503834 पर जानकारी दे सकते हैं। साथ ही इन नम्बरों का प्रचार-प्रसार किए जाने का आग्रह किया।#Sirohi. International Anti-Corruption Day celebrated, complainants who raised their voice against corrupt personnel honored