
- कोरोना संक्रमण को हल्के में ले रहे है तो बढ़ सकती है मुश्किल
- नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण का दायरा भी बढ़ रहा, सामने आए 17 मरीज
जयपुर. यदि आप अब भी कोरोना संक्रमण को हल्के में ले रहे है तो मुश्किल बढ़ सकती है। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में 27 नए केस सामने आ चुके हैं। वहीं, दो जनों की मौत हो चुकी है। नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण का दायरा भी बढ़ रहा है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के अभी तक 17 मरीज सामने आ चुके हैं।
जयपुर (jaipur) के एसएमएस (sms) मेडिकल कॉलेज से 4 संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट जारी हुई, जिसमें सभी ओमिक्रॉन (omicron) पॉजिटिव निकले हैं। इसमें 3 मरीज सीकर जिले के अजीतगढ़ के हैं। ये लोग पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आए परिवार के संपर्क में आए थे। जबकि, यूक्रेन से जयपुर पहुंची युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। युवती 6 दिसंबर को यूक्रेन से दुबई होते हुए जयपुर पहुंची थी। जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जयपुर पहुंची युवती की एयरपोर्ट पर जांच के दौरान कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से संदिग्ध मानते हुए आरयूएचएस में भर्ती करवाया था। दूसरे और तीसरे दिन युवती की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे उसके घर कोटा में उसे होम क्वारंटीन कर दिया था।
हनुमानगढ़, जयपुर व बीकानेर में सर्वाधिक
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज सबसे ज्यादा 8 केस हनुमानगढ़ में मिले। जयपुर और बीकानेर में 7-7, गंगानगर व उदयपुर में 2-2 एवं चूरू में एक केस मिला है। वहीं, चूरू व राजसमंद में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
डॉक्टर समेत दो की मौत
राजसमंद से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना से 80 साल की महिला की मौत हो गई। महिला पिछले कई दिनों से बीमार होने से आईसीयू में भर्ती थी। डॉक्टरों ने रविवार को जब महिला की जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। महिला ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। चूरू जिले में भी कल देर रात एक रेजीडेंट डॉक्टर की मौत का मामला सामने आया है।
… भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग सावचेती नहीं बरत रहे हैं। जिसका खामियाजा भुगतने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर खुले मुंह घूमने, मास्क नहीं पहनने, हाथों की साफ-सफाई को लेकर बेपरवाही बरती जा रही है। ऐसे में संक्रमण का दायरा बढऩे से इनकार नहीं किया जा सकता। कोरोना को पूरी तरह मात देने के लिए कोविड गाइड लाइन की पालना करने एवं सावचेती बरतने की जरूरत जताई जा रही है।#jaipur.Corona becoming frightening again in the state, two died