crime newsACBrajasthanजयपुरराजस्थान

नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर ने ली दो लाख की रिश्वत, एसीबी ने पकड़ा

  • एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी नहीं बनाने के लिए मांगे पांच लाख, दो लाख में माना, तलाशी में घर से मिले छह लाख रुपए भी

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक जने को आरोपी नहीं बनाने की एवज में परांच लाख रुपए मांगे थे। इसके बाद दो लाख में सहमति बनी। एसीबी ने कार्रवाई करते हुए उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके घर से भी छह लाख रुपए बरामद किए जाने की बात सामने आ रही है।

एसीबी अधिकारी बताते हैं कि नारकोटिक्स ब्यूरो में इंस्पेक्टर अमन फोगाट पुत्र ओमप्रकाश फोगाट को गिरफ्तार किया गया है। एसीबी को शिकायत मिली थी कि नारकोटिक्स के झूठे मामले में आरोपी नहीं बनाने की एवज में अमन फोगाट 5 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा है तथा परिवादी को परेशान कर रहा है। इस पर शिकायत का सत्यापन किया गया। बाद में उसे ट्रेप कर लिया गया। आरोपी इंस्पेक्टर अमन फोगाट मूलत: झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ इलाके के गांव बड़सरी का बास निवासी है।

https://rajasthandeep.com/?p=2117 नशा बेचते-बेचते खुद नशेड़ी हो गया, तब पत्नी ने संभाला नशे का कारोबार- महिला ने तैयार कर रखा है अपना नेटवर्क, मध्यप्रदेश से लाकर राजस्थान में बेची जा रही ड्रग्स… जानिए विस्तृत समाचार…

आरोपी इंस्पेक्टर अमन फोगाट

पौने दो लाख की डमी करंसी
एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई के दौरान परिवादी को राशि देकर भेजा। पीडि़त को एसीबी ने 30 हजार रुपए व एक लाख 70 हजार रुपए डमी करंसी देकर भेजा। एसीबी टीम कुछ दूरी पर खड़ी रही तथा इंस्पेक्टर के घर के बाहर ही इंतजार करती रही। इंस्पेक्टर ने पीडि़त से रुपयों से भरा बैग लिया और घर में चला गया। इशारा मिलने पर टीम ने आरोपी इंस्पेक्टर को दबोच लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2108 कोरोना से एक और मौत, जोधपुर में भर्ती मरीज का दम टूटा- इस माह प्रदेश में कोरोना से यह चौथी मौत, राजस्थान में मिले 20 नए केस… जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह किया ट्रेप
पीडि़त ने 6 दिसंबर को एसीबी में शिकायत दी थी। सत्यापन के बाद एसीबी ने कार्रवाई शुरू की। आरोपी ने परिवादी को विद्याधरनगर स्थित आवास पर बुलाया। टीम भी परिवादी के पीछे चलती रही। आरोपी घर से थोड़ी दूर बाइक लेकर आया तथा परिवादी को खुद की बाइक पर बैठाकर ले गया। करीब दस मिनट इधर-उधर घूमाने के बाद वापस अया तथा पैसे लेकर अपने आवास में चला गया। इंस्पेक्टर ने घर में घुसते ही कुंडी बंद कर ली। एसीबी टीम पहुंची तो आरोपी ने गेट नहीं खोला। बाद में एसीबी गेट की कुंडी तोड़कर अंदर घुसी और रकम बरामद कर इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2099 पति पर लगाया आरोप और फैमिली ग्रुप में वॉयस मैसेज डालकर जान दे दी- बेटी के साथ पानी के टांके में कूद गई विवाहिता, पटवारी पति पर महिला पटवारी से अफेयर का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

यह था मामला
नारकोटिक्स इंस्पेक्टर अमन फोगाट ने रिश्वत की यह राशि जयपुर में एक मेडिकल स्टोर संचालक से एनडीपीएस एक्ट में नहीं फंसाने की एवज में ली थी। अमन ने मेडिकल स्टोर संचालक से पांच लाख रुपए मांगे, लेकिन सौदा दो लाख रुपए में तय हुआ।

https://rajasthandeep.com/?p=2096 बीस लाख की दाल खा गया ट्रक चालक, व्यापारी पहुंचा थाने- बीकानेर भेजे थे उड़द दाल के 640 कट्टे, माल पहुंचाया ही नहीं, चालक का फोन भी बंद… जानिए विस्तृत समाचार…

ढाई साल पहले दहेज नहीं लिया, अब रिश्वत ली
इस मामले में रोचक तथ्य यह सामने आ रहा है कि आरोपी इंस्पेक्टर ने ढाई साल पहले शादी के दौरान दहेज नहीं लिया था। शादी में अमन के परिवार ने दहेज नहीं लेकर मिसाल दी थी। उसके पिता ने बहू को कार गिफ्ट की थी। अब एसीबी की कार्रवाई में घूस लेते पकड़ा गया। इसके पिता सेना से रिटायर होने के बाद आबकारी विभाग में सेवारत हैं।#Inspector of Narcotics Department took bribe of two lakhs, ACB caught him

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button