crime newsrajasthanजैसलमेरराजस्थान

सेना अभ्यास के दौरान गोला फटने से बीएसएफ के एक जवान की मौत

  • चार अन्य घायल, किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार से कर रहे थे अभ्यास

जैसलमेर. जैसलमेर के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में सेना अभ्यास के दौरान हुए हादसे में बीएसएफ (BSF) के एक जवान की मौत हो गई। जबकि, चार अन्य घायल हुए। इनको रामगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर स्थित इस फायरिंग रेंज में बीएसएफ पंजाब फंटियर के जवान मोर्टार के साथ फायरिंग का अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान मोर्टार का गोला फटने से पास खड़े जवान संदीपसिंह व अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको तत्काल ही रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान जवान संदीपसिंह का दम टूट गया। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=2152 अवैध रूप से संचालित क्लीनिक व डायग्नोस्टिक लैब पर देर रात कार्रवाई- सीएमएचओ ने अवैध को करवाया बंद, अचानक हुई कार्रवाई से झोलाछाप में मचा हड़कम्प… जानिए विस्तृत समाचार…

कई बार हुए हैं हादसे
जानकारी के मुताबिक किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में जवानों ने जानें भी गंवाई है। उधर, बताया जा रहा है कि हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित के आदेश दे दिए हैं। इस हादसे में घायल हुए जवानों का इलाज जारी है।#One BSF jawan died due to shelling during army exercise#jaisalmer

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button