अरब देशों से भारत आ रही हेरोइन व गोल्ड, दो दिन में पकड़े दो मामले
- एयरपोर्ट पर जांच के दौरान बैग में छिपाया मिला माल, व्हील में छिपाया सोना और बैग में हेरोइन
जयपुर. अरब देशों से आने वाली फ्लाइट में हेरोइन व गोल्ड आ रहा है। एयरपोर्ट पर दो दिन में ही इस तरह के दो मामले पकड़ में आ चुके हैं। वहीं, गोल्ड तस्करी पकडऩे का यह आठ दिन में दूसरा बड़ा मामला है।
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई कर गोल्ड तस्करी का मामला पकड़ा। शारजहां से आई एयर अरेबिया की फ्लाइट में एक युवक के दो बैग में 343 ग्राम से ज्यादा गोल्ड मिला है। यह माल ट्रोली और हैंड बैग के व्हील में छुपाकर लाया गया था। एक्सरे मशीन में जब दोनों बैग्स की जांच की तो यह गोल्ड पकड़ में आया। कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। बताया कि सुबह शारजहां से एयर अरेबिया की फ्लाइट जयपुर पहुंची तो उसमें एक युवक आया। ये युवक दुबई में नौकरी करता है। युवक के पास दो बैग थे। एक हैंड बैग के तौर पर, जबकि दूसरा चैकिंग बैग था। हैंडबैग को जब एक्सरे मशीन में स्कैन किया तो उसके पहियों में कुछ सस्पेक्ट सा स्पॉट दिखा। इसके बाद कटर के जरिए जब बैग के पहियों को काटा गया तो उसमें पाइप की शेप में गोल्ड छुपा मिला। हैंड बैग के चारों पहियों में 4 गोल्ड पीस मिले।
सत्रह लाख रुपए का सोना
इसके बाद कस्टम विभाग ने उसके चैकिंग बैग की भी जब गहनता से तलाशी की और एक्सरे मशीन से निकाला तो उस बैग के चारों पहियों में से गोल्ड निकला। गोल्ड का कुल वजन 343.630 ग्राम निकला। इस गोल्ड की मार्केट वैल्यू 17 लाख 20 हजार रुपए है। कस्टम विभाग के अधिकारी अब यात्री से पूछताछ कर रहे है।
आठ दिन में गोल्ड पर दूसरी बड़ी कार्रवाई
उधर, कस्टम विभाग की गोल्ड तस्करी पर आठ दिन में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। वह मामला भी जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा था। तब स्पाइस जेट की दुबई-जयपुर फ्लाइट में आए एक पैसेंजर के बैग में से सोने के बिस्किट बरामद किए थे। सोने के दोनों बिस्किट कार्बन पेपर में पैक किए हुए थे और साबुत कालीमिर्च के बीच में छुपा कर रखे थे। 200 ग्राम सोने के उन बिस्किट का बाजार मूल्य करीब 9 लाख 86 हजार रुपए आंका गया था।
बैग से मिली दो किलो हेरोइन
उधर, रविवार को महिला शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट से आई एक महिला के पास से दो किलो हेरोइन बरामद की गई। फ्लाइट में केन्या की महिला थी। जिसका पहले से ही लुक आउट नोटिस जारी था। नारकोटिक्स विभाग ने उसे रोका तथा बैग को चैक किया। संदेह होने पर बैग को कटर से काटा गया। पूरे बैग को खोल कर देखा तो 2 किलो 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। हेरोइन के सैंपल सेंट्रल लैब में भेजे जाएंगे। ज्ञातव्य है कि दिल्ली में 13 नवम्बर को युगांडा की दो महिलाओं को 90 करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ा था। इनके जरिए पता चला कि कुछ और महिलाएं भारत में हेराइन की बड़ी खेप लेकर आ रही हैं। इसके बाद यह कार्रवाई हुई।#Heroin and gold coming to India from Arab countries, two cases caught in two days#jaipur