crime newsrajasthanनागौरराजस्थान

तस्कर को पकडऩे गई पुलिस पर हमला, जवानों को पीटकर तस्कर छुड़ा ले गए

  • पुलिस टीम पर दौड़ाई गाड़ी, चार जवानों को पीटा, पकड़ में आए तस्कर को छुड़ा कर भगा ले गए

नागौर. तस्कर को पकडऩे गई पुलिस टीम को जान के लाले पड़ गए। तस्कर को पकडऩे के बाद उसके साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। गाउ़ी पीछे दौड़ाई तथा जवानों को पीटकर तस्कर को छुड़ा ले गए। मामला नागौर जिले के खींवसर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार खींवसर थाना क्षेत्र के थांबडिय़ा गांव की ढाणी में डोडा पोस्त तस्करी के मामले में वांटेड तस्कर बाबूलाल पुत्र बेड़ाराम विश्नोई के आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम तस्कर को गिरफ्तार करने पहुंची। पुलिस को देखते ही बाबूलाल और उसका एक साथी खेतों की तरफ भागने लगे। बड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया गया, लेकिन उसे पकड़कर खेतों से लौटते समय तस्कर के भाई व उसके एक अन्य साथी ने पुलिस का पीछा किया तथा वाहन दौड़ाते हुए जानलेवा हमला कर दिया। गाड़ी पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दी। हमले में चार पुलिसकर्मियों को चोटें आने का समाचार है। इसके बाद तस्कर बाबूलाल को छुड़ाकर फरार हो गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2161 अरब देशों से भारत आ रही हेरोइन व गोल्ड, दो दिन में पकड़े दो मामले- जांच के दौरान बैग में छिपाया मिला माल, व्हील में छिपाया सोना और बैग में हेरोइन… जानिए विस्तृत समाचार…

एक को दबोचा, तीन पर मामला दर्ज
उधर, पुलिस ढाणी से एक जने को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर ले आई है। फरार हो गए तस्कर बाबूलाल व उसके भाई किशनाराम सहित तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान तस्करों ने पुलिस जवानों के साथ मारपीट भी की।#Attack on the police who went to catch the smuggler, the smugglers were taken away after beating the soldiers

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button