crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान

पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, किया हिट फायर

  • पुलिस ने दो आदतन अपराधियों को दबोचा, अन्य फरार, देसी कटटा व जिंदा कारतूस बरामद
    जालोर. भीनमाल थाना क्षेत्र में कार्रवाई करने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया। आरोपियों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। साथ ही भागने के प्रयास में हिट फायर किया। पुलिस ने किसी तरह बचाव करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया, जबकि अन्य भाग गए। गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है, जिन पर पहले से ही कई मामले दर्ज हो रखे हैं। पुलिस ने इनके पास से देसी कटटा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=2171 तस्कर को पकड़ने गए पुलिस जवानों को पड़े जान के लाले, तस्कर के साथियों ने किया हमला, पिटाई कर तस्कर को छुड़ा ले गए… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक हर्षवद्र्धन अग्रवाल ने बताया कि भीनमाल थाना क्षेत्र के पुनासा में भजनलाल पुत्र केसाराम विश्नोई अपने साथियों के साथ वारदात की फिराक में खड़ा होने की सूचना मिली। आरोपी गांव में श्मशान भूमि में जबरन रास्ता निकालना चाहता था। सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता मौके के लिए रवाना हुआ। इस दौरान सामने से पिकअप गाड़ी व अन्य वाहन आते दिखे। पुलिस ने रूकवाने के लिए सरकारी वाहन से रास्ता अवरुद्ध किया, लेकिन पिकअप गाड़ी के चालक भजनलाल पुत्र केसाराम ने पुलिस जाब्ता को खत्म करने के आशय से सरकारी वाहन को टक्कर मार दी तथा फरार होने लगा। इस पर थानाधिकारी मय जाब्ता ने दूसरे वाहन से पीछा किया। उधर, झाब थानाधिकारी ने दूसरे वाहनों का पीछा किया तो आरोपी भालनी निवासी जोगाराम पुत्र गंगाराम विश्नोई ने हिट फायर किया। पुलिस जाब्ते ने बचाव करते हुए हवाई फायर किया। इस पर आरोपी भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर जोगाराम व बाड़मेर जिले के सोनड़ी (सेड़वा) निवासी भागीरथराम उर्फ टोचा पुत्र सुखराम विश्नोई को पकड़ लिया। अन्य आरोपी भाग गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2174 प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की हत्या, पति ने किए चाकू से वार- दिल्ली से अपनी प्रेमिका को मिलने आता था जयपुर, प्रेमिका के पति को संदेह था इसलिए किया पीछा… जानिए विस्तृत समाचार…

पूर्व में दर्ज हैं कई प्रकरण
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी भागीरथराम उर्फ टोचा पर पहले से ही कुल सात प्रकरण पंजीबद्ध है। वहीं, जोगाराम के विरुद्ध कुल 17 प्रकरण पंजीबद्ध है। दोनों आरोपी अन्य थानों में भी वांछित है। इस मामले में फरार हो चुके अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।#Jalore. Police attacked in Bhinmal police station area, hit to the car, hit fire

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button