rajasthanजोधपुरराजस्थान

सीएम के गृह जिले में ही लेट लतीफी, सरकारी दफ्तरों में छापा पड़ा तो खुली पोल

  • कई दफ्तरों में नदारद रहते हैं अधिकारी-कर्मचारी, प्रशासनिक सुधार आयोग की टीमों ने मारा छापा

जोधपुर. सरकारी कार्यों में काम के हाल सब जानते हैं। अधिकारी व कर्मचारियों का दफ्तरों में देरी से आना और नदारद रहना तो मानों रूटीन प्रक्रिया है। प्रशासनिक सुधार आयोग की टीम ने छापा मारा तो इनकी कार्यशैली खुलकर सामने आ गई। टीमों ने संभाग के विभिन्न जिलों में छापे मारे तथा दफ्तरों का जायजा लिया। अन्य जिलों की बात तो छोडि़ए मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही स्थिति काफी गंभीर नजर आई।

प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के अतिरिक्त निदेशक व शासन उपसचिव भंवरसिंह सोलंकी ने बताया कि सरकारी कार्यालय में आम जनता के काम नहीं होने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासनिक सुधार आयोग की टीमों ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। जोधपुर के सरकारी विभागों की कार्यशैली की पोल बुधवार को खुल गई। प्रशासनिक सुधार आयोग की टीमों ने शहर के विभिन्न सरकारी विभागों में पहुंच हाजरी रजिस्टर की जांच की। जांच में सामने आया कि 205 राजपत्रित अधिकारी और 470 कर्मचारी तय समय पर अपने ऑफिस पहुंचे ही नहीं।

https://rajasthandeep.com/?p=2186 पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, किया हिट फायर- पुलिस ने दो आदतन अपराधियों को दबोचा, अन्य फरार, देसी कटटा व जिंदा कारतूस बरामद… जानिए विस्तृत समाचार…

जब्त किए 93 कर्मचारी रजिस्टर
टीमों ने जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, मथुरादास माथुर अस्पताल सहित कई सरकारी कार्यालयों से 93 कर्मचारी रजिस्टर जब्त किए गए। कार्रवाई सुबह 9.40 से 10.10 तक चली। इस दौरान कार्यालय में 343 राजपत्रित अधिकारियों में से 205 राजपत्रित अधिकारी और 1102 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 470 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2174 प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की हत्या, पति ने किए चाकू से वार- दिल्ली से अपनी प्रेमिका को मिलने आता था जयपुर, प्रेमिका के पति को संदेह था इसलिए किया पीछा… जानिए विस्तृत समाचार…

अस्पताल में सबसे ज्यादा नदारद
सबसे अधिक मथुरादास माथुर अस्पताल में कर्मचारी और अधिकारी नदारद मिले। वहीं, जांच करने गई टीमों को नगर निगम और जेडीए का हाल भी कुछ अच्छा नहीं मिला।

https://rajasthandeep.com/?p=2180 सुदृढ़ होंगी सड़कें, सिरोही में 70 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास- जिला प्रभारी मंत्री का मुख्य आतिथ्य, सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह… जानिए विस्तृत समाचार…

इन जिलों में हुई कार्रवाई
प्रशासनिक सुधार आयोग की टीमों ने जोधपुर से पहले जालोर, सिरोही, पाली, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिलों और उपखंड कार्यालय पर भी कार्रवाई की थी। बुधवार को टीमें जोधपुर पहुंची। नदारद मिले कर्मचारी व अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जाएगी।#Officers-employees remain absent in offices, teams of Administrative Reforms Commission raided

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button