crime newsrajasthanजयपुर

बैग में कीमती सामान समझ शव चुरा ले गया, फिर लावारिस फेंक दिया

  • प्री मेच्योर जन्म होने से मौत के बाद दफनाने जा रही थी मौसी, रास्ते में किसी ने चुरा लिया, टैग के आधार पर मिले परिजन

जयपुर. प्री मेच्योर जन्मी बालिका का शव चोरी जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जन्म के बाद बच्ची की मौत हो गई थी, जिसे बैग में रखकर मौसी दफनाने ले जा रही थी। लेकिन किसी ने कीमती सामान समझ कर बैग चुरा लिया। बाद में शव को लावारिस हालत में छोड़ गया। शव के साथ मिले टैग के आधार पर पुलिस परिजनों तक पहुंच पाई। अब दस दिन बाद संजय सर्किल थाना पुलिस में शव चोरी जाने का मामला दर्ज करवाया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=2174 प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की हत्या, पति ने किए चाकू से वार- दिल्ली से अपनी प्रेमिका को मिलने आता था जयपुर, प्रेमिका के पति को संदेह था इसलिए किया पीछा… जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में रिवा जिले में सिरमौर की रहने वाली सीता ने कुछ समय पहले अपने पति से तलाक ले लिया था। सीता यहीं अपनी मां व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रह रही है। गत 14 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे जनाना अस्पताल में उसने एक बच्ची को जन्म दिया। प्री मेच्योर डिलीवरी होने से सात महीने की बच्ची का दम टूट गया। इस दौरान सीता की मौसेरी बहन बच्ची का शव दफनाने ले गई। बहन ने बच्ची के शव को एक कपड़े में लपेट बैग में रखा तथा चांदपोल श्मशान के लिए रवाना हुई। वहां दाह संस्कार का सामान खरीदते समय उसने बैग को रख दिया था, जिसे कोई चुरा ले गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2192 सीएम के गृह जिले में ही लेट लतीफी, सरकारी दफ्तरों में छापा पड़ा तो खुली पोल- कई दफ्तरों में नदारद रहते हैं अधिकारी-कर्मचारी, प्रशासनिक सुधार आयोग की टीमों ने मारा छापा… जानिए विस्तृत समाचार…

शाम को चर्च के सामने मिला शव
उधर, 14 दिसंबर को शाम को चांदपोल में रेलवे स्टेशन रोड स्थित चर्च के सामने नवजात बच्ची का शव बैग में मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को संभाला। तब उसके हाथ पर एक टैग बंधा हुआ मिला, जो जनाना अस्पताल का था। पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन से रिकॉर्ड लेकर जांच की तो बच्ची की मां सीता तक पहुंचे।

https://rajasthandeep.com/?p=2195 सास की विरासत संभालेगी बहू, भाजपा की बसंती 186 मतों से विजयी – नगर परिषद के उप चुनाव में भाजपा की जीत, इनको जितने मिले उतने से जीत का अंतर, शहर में निकाला जुलूस… जानिए विस्तृत समाचार…

अब चोर को ढूंढ रही पुलिस
पुलिस ने मां से सम्पर्क किया तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। उसने पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। अब घटना के 10 दिन बाद मां ने संजय सर्किल थाने में 22 दिसंबर को मामला दर्ज करवाया है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि सुराग मिल सके।#Aunt was going to be buried after death due to premature birth, someone stole body it on the way

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button