PWD RAJASTHANrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

करोड़ों के कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे बेलदार व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

  • ठेकेदारों के भरोसे और उनकी मनमर्जी से चल रहे निर्माण कार्य
  • सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास आबू में केवल एक एईएन

सिरोही. कहने को करोड़ों विकास कार्य चल रहे हैं, लेकिन मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं। ऐसे में कई बार मॉनिटरिंग का जिम्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को ही दे दिया जाता है। नतीजतन, करोड़ों के निर्माण कार्य ठेकेदारों की मनमर्जी पर चल रहे हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के आबूरोड खंड में यही स्थिति है। यहां एक्सईएन तो क्या सहायक अभियंताओं के पद भी रिक्त हैं। पूरे खंड में चार पदों के विपरित एक ही सहायक अभियंता कार्यरत है। लिहाजा आबूरोड, पिण्डवाड़ा, माउंट आबू, सरूपगंज समेत पूरे क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की समुचित मॉनिटरिंग तक नहीं हो पाती। ऐसे में सारे कार्य ठेकेदारों की मनमर्जी से चल रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=1518 सिरोही-जालोर मुख्य मार्ग पर पैबंद भी बिखरे, गड्ढों में गिरे बगैर गुजरना मुश्किल- निर्माण में बेपरवाही और मरम्मत में लीपापोती, इनके मौन से फायदा उठा रहे ठेकेदार, एक ही लोकसभा क्षेत्र व एक ही प्रभारी मंत्री भी, लेकिन ग्रामीण सड़क से ज्यादा बदतर हाल… जानिए विस्तृत समाचार…

बेलदार के जिम्मे 6 करोड़ का कार्य
पिण्डवाड़ा के समीप कोजरा नदी में बन रहे ब्रिज की मॉनिटरिंग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के जिम्मे है। करीब छह करोड़ के इस कार्य की देखरेख करने वाला कोई तकनीकी अधिकारी नहीं है। ऐसे में विभाग की ओर से बेलदार मादाराम को यहां पदस्थापित किया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=1847 सार्वजनिक निर्माण विभाग की बेपरवाही, सड़क पर जनस्वास्थ्य से खिलवाड़- सोच सकते हैं कि मुख्यालय से सटे इलाके में ही यह स्थिति है तो आगे क्या हाल होंगे, उड़ती धूल के बीच हो रहे दमा के शिकार, गडढों से बढ़ रही कमर व रीढ़ की समस्या … जानिए विस्तृत समाचार…

पद रिक्त है इसलिए बेलदार लगाया
इस सम्बंध में खंड के एकमात्र सहायक अभियंता संजीव संचेती बताते हैं कि कोजरा नदी के पुल निर्माण कार्य के लिए पांच करोड़ अस्सी लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। कार्य की देखभाल के लिए बेलदार को पदस्थापित कर रखा है। पिण्डवाड़ा में सहायक अभियंता का पद रिक्त चल रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=2183 लाइम स्टोन के चक्कर में महंगा हो गया मेसेनरी, वापस सर्वे की जरूरत- पिण्डवाड़ा ब्लॉक में नहीं मिल रहा चुनाई पत्थर, पीडब्ल्यूडी एईएन पर जताई नाराजगी, पंचायत समिति में लिया प्रस्ताव… जानिए विस्तृत समाचार…

रोष जता चुके हैं जनप्रतिनिधि
हाल ही में पिण्डवाड़ा पंचायत समिति की बैठक में भी निर्माण विभाग की कार्यशैली को लेकर हंगामा हो चुका है। प्रधान समेत सदस्यों ने बैठक में निर्माण विभाग के किसी भी अधिकारी की गैर मौजूदगी पर रोष जताया था। साथ ही राज्य सरकार को लिखने का प्रस्ताव लिया। बैठक में यह बताया गया कि गत बैठक के दौरान भी यही हाल था एवं इस बार बिंदुओं की जानकारी के लिए विभागीय अधिकारी को बैठक में मौजूद रहने को लेकर अवगत भी कराया गया था।#sirohi. Beldar and class IV employees monitoring the works of crores in pwd

https://rajasthandeep.com/?p=2258 अंधेरे कोनों में छिपे रहते चोर और रजाइयों में दुबकी बैठी पुलिस- सर्द रातें और चोरों की पौ बारह:जिलेभर में सघन गश्त के नाम पर पुलिस निभा रही औपचारिकता, चोर गली-कूचों तक घुस आते हैं और वारदात अंजाम देकर आराम से रफूचक्कर भी… जानिए विस्तृत समाचार…

समस्या आ रही है…
आबूरोड खंड में एक्सईएन व एईएन के पद रिक्त चल रहे हैं। तकनीकी अधिकारियों के बगैर मॉनिटरिंग में काफी समस्या आ रही है। इस सम्बंध में उच्च स्तर पर लिखा जा चुका है।

  • कपिलकुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी, सिरोही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button