crime newsrajasthanजालोरराजस्थान

अधिवक्ता और एसडीएम आमने-सामने, पुलिस तक पहुंचा मामला

  • एसडीएम ने लगाया राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप, अधिवक्ता का आरोप फर्जी दर्ज कराया मामला
    जालोर. सांचौर उपखंड कार्यालय में किसी बात को लेकर एसडीएम व अधिवक्ता के बीच विवाद हो गया। मामला पुलिस तक पहुंच गया। एसडीएम ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। वहीं, अधिवक्ता ने इसे फर्जी मामला बताते हुए निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग रखी है। अधिवक्ता बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।

जानकारी के अनुसार सांचैार उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश व अधिवक्ता सदराम बिश्नोई के बीच हुए विवाद के बाद उपखंड अधिकारी ने राजकार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज करवाया है। वहीं, अधिवक्ता ने एसडीएम पर नियम विरुद्ध कार्य करने एवं झूठा प्रकरण दर्ज करवाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। बार ऐसोसिएशन ने भी बैठक आयोजित कर उपखंड अधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। इस सम्बंध में सांचौर थानाधिकारी प्रवीणकुमार आचार्य ने बताया कि उपखड अधिकारी की ओर से राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया गया है। मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।#jalore. Advocate and SDM face to face, the matter reached the police

https://rajasthandeep.com/?p=2270 ठेकों पर नकली शराब का अंदेशा, आबकारी ने खेत में पकड़ी फैक्ट्री- मकान पर मारे छापे में मिली भारी मात्रा में सामग्री व उपकरण … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

अधिवक्ता ने राजकार्य में बाधा पहुंचाई…
मैं कार्यालय समय में ऑफिस में आवश्यक कार्य कर रहा था। इस दौरान अधिवक्ता सदराम बिश्नोई मेरे चैम्बर में आए तथा गाली गलौज की। दावों के फैसले उनकी मर्जी से करने की धमकी देते हुए पेपर वेट से टेबल का कांच तोड़ दिया तथा राजकार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है।

  • ओमप्रकाश चौधरी, उपखंड अधिकारी, सांचौर

https://rajasthandeep.com/?p=2258 अंधेरे कोनों में छिपे रहते चोर और रजाइयों में दुबकी बैठी पुलिस- सर्द रातें और चोरों की पौ बारह:जिलेभर में सघन गश्त के नाम पर पुलिस निभा रही औपचारिकता, चोर गली-कूचों तक घुस आते हैं और वारदात अंजाम देकर आराम से रफूचक्कर भी… जानिए विस्तृत समाचार…

एसडीएम ने फर्जी प्रकरण दर्ज कराया…
स्थानीय उपखंड कार्यालय में कार्यरत एसडीएम बिना सुनवाई ही प्रकरणों के आदेश पारित करते हंै, जिसकी शिकायत साथी अधिवक्ताओं ने उन्हें बताई। इस दौरान एक दावा फाइल उन्होंने खुद भी पेश की, जिसे भी बिना दर्ज किए खारिज कर दिया। उन्हें सुना तक नहीं गया। इस पर एसडीएम के समक्ष अधिवक्ताओं की मौजूदगी में विरोध दर्ज करवाया, लेकिन एसडीएम तैश में आ गए तथा देख लेने की धमकी दी। देर रात्रि को एसडीएम कार्यालय खोलकर कांच तोड़ा व फर्जी प्रकरण दर्ज करवाया है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस सम्बंध में पुलिस में रिपोर्ट दी गई है। मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।

  • सदराम बिश्नोई, अध्यक्ष, बार ऐसोसिएशन, सांचौर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button