crime newspalipali police newsrajasthanपालीराजस्थान

एमपी से बाइक पर लेकर आए अफीम का दूध

  • पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा, उम्र इतनी कम कि तस्करी का संदेह तक न हो

पाली. पुलिस ने मध्यप्रदेश से अफीम का दूध लेकर आए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बाइक पर आए दोनों युवक इतने कम आयु के है कि तस्करी का संदेह तक नहीं होता। पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक राजनदुष्यंत ने बताया कि सिरियारी थाना क्षेत्र में करमाल नाके के पास पुलिस टीम ने कार्रवाई की। देवगढ़ की ओर से आ रही एक बाइक को रूकवाकर दोा युवकों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी हमीरसिंह ने नाके पर बाइक रूकवाई तथा पूछताछ की। संदेह होने पर तलाशी ली गई। इस पर इनके पास से करीब आठ सौ ग्राम अफीम दूध बरामद हुआ। पुलिस ने बाइक सवार आत्री माताजी (मनासा-नीमच-मध्यप्रदेश) निवासी 22 वर्षीय नितिन पुत्र गोपाल जाटव व सैमली चंद्रावत (नीमच) निवासी 23 वर्षीय बलवीरसिंह पुत्र हिम्मतसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से बाइक व अफीम का 800 ग्राम दूध जब्त किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2331 साउथ के नक्सल एरिया से गांजे की डील, राजस्थान ला रहे माल- फ्रूटी बनाने वाली सामग्री की आड़ में लाते हैं गांजा- सीआईडी सीबी व एनसीबी ने पकड़े तीन तस्कर… जानिए विस्तृत समाचार…

चल रही पूछताछ
आरोपियों से पूछताछ चल रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि वे लोग यह दूध कहां से लेकर आए थे तथा कहां सप्लाई करने ले जा रहे थे।#palipolice

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button