crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

पिता की मौत पर सेठ ने संभलवाई चाबियां, नौकर ले भागा करोड़ों के जेवर व नकदी

  • मुम्बई पुलिस की टीम सिरोही के समीप गांवों में दे रही दबिश

सिरोही. मुम्बई में सेठ के पिता की मौत हुई तो सारा काम काज नौकर के कंधों पर आ गया, लेकिन उसने सेठ को ही चूना लगा दिया। सिरोही (sirohi) जिले का रहने वाला नौकर अपने सेठ से विश्वासघात कर सोना व नकदी चुरा कर फरार हो गया। अब मुम्बई पुलिस (mumbai police) व लोकल पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि नौकर ने अपने साथी के सहयोग से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सिरोही से सटे कुछ गांवों में दबिश भी दी है। इस दौरान खेत में छिपा कर रखे कुछ जेवरात मिलने की बात भी सामने आ रही है। वैसे पुलिस इस सम्बंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। अधिकारियों का कहना हैं कि पूरे मामले का खुलासा होने पर ही जानकारी साझा की जा सकेगी।

https://rajasthandeep.com/?p=2356 वाहन चुरा कर जला देते और पार्ट्स बेचकर कबाड़ से कमाते – पुलिस गिरफ्त में आए वाहन चोर गिरोह ने किया खुलासा, पकड़े जाने के भय से जलाकर खुर्द-बुर्द कर देते थे वाहन… जानिए विस्तृत समाचार…

बरलूट का बताया जा रहा मुख्य आरोपी
सूत्र बताते हैं कि मुख्य आरोपी बरलूट गांव का निवासी है। इसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि संदेह के दायरे में आए दो जनों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने रेवदर के दांतराई, बरलूट, कोतवाली के माकरोड़ा सहित विभिन्न जगहों पर दबिश दी है। स्थानीय पुलिस भी आरोपियों को तलाश करने में सहयोग कर रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=2346 पार्ट-7 … रेवदर तक पहुंच गई कृष्णगंज ठेके की शराब, तो क्या गुजरात जा रही थी खेप!- गुजरात पासिंग ट्रक में परिवहन हो रहा था माल, रेवदर में थाने के बाहर पुलिस ने पकड़ा, आखिर ठेकों के नाम पर निकल रही शराब को अन्यत्र कैसे जाने दे रही आबकारी … जानिए विस्तृत समाचार…

कई किलो सोना व करोड़ों की नकदी
जानकारी के अनुसार मुम्बई में एलटी मार्ग पुलिस ने भुलेश्वर में 17.5 किलोग्राम सोने के आभूषण के साथ एक कर्मचारी के फरार होने के बाद अपनी टीमों को राजस्थान भेजा है। वह अपने सहयोगी के साथ बड़े बैग्स लेकर जाते हुए सीसी टीवी कैमरों में दिख रहा है। सामने आया है कि वह सेठ के कार्यालय से सभी जेवरात व करीब 8.5 करोड़ रुपए भी चुरा ले गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=2365 जंगल में चरने गए गोवंश हत्या, मामले का राजफाश, दो गिरफ्तार- पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया था मामला… जानिए विस्तृत समाचार…

मौका मिला तो सेठ को चूना लगाया
बताया जा रहा है कि सेठ का कार्यालय भुलेश्वर में है, जहां यह युवक अन्य ज्वैलर्स को नवीनतम डिजाइन दिखाकर ऑर्डर लेता था। रात को भी वह कार्यालय में ही रहता था। गत माह प्रदर्शनी के लिए सेठ नए जेवरात लेकर आया था, जो कार्यालय में ही रखे हुए थे। कुछ दिन पहले सेठ के पिता की मौत हुई तो कार्यालय संभलवाने के लिए उसे चाबियां दे गया। इस पर उसे माल निकाले जाने का मौका मिला तथा जेवरात व नकदी चुराकर फरार हो गया।#The servant ran away from Mumbai with gold and crores of cash, a resident of Sirohi district

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button