एसपी ने कहा, चुनौतियों से निपटने के लिए धैर्य के साथ काम करें
- कोरोना गाइड लाइन एवं ध्वनि प्रदूषण पर रोक में बेहतरीन कार्य के लिए कोतवाल सम्मानित
सिरोही. कोरोना गाइड लाइन एवं ध्वनि प्रदूषण पर रोक के सम्बंध में सिरोही जिले में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इसी सन्दर्भ में सराहनीय कार्य किए जाने पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने कोतवाल राजेंद्रसिंह राजपुरोहित को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्भय होकर एवं धैर्य के साथ कार्य करने की हिदायत दी है।
कोतवाल को दिया प्रशंसा पत्र
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने कोतवाल राजेंद्रसिंह राजपुरोहित को अपने कार्यालय में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि गाइड लाइन की पालना करवाने के दौरान अक्सर समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन चुनौतियों का सामना धैर्य के साथ किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है।
करवाई जा रही गाइड लाइन की पालना
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दौरान कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए साप्ताहिक व रात्रि कफ्र्यू जैसी गतिविधियां चल रही है। इस दौरान जिला पुलिस की ओर से राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी गाइड लाइन की अक्षरश: पालना करवाई जा रही है।
आमजन से सामंजस्य स्थापित करना चाहिए
उन्होंने बताया कि गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई किए जाने पर कई बार आमजन का विरोध भी झेलना पड़ता है। ऐसे में सभी पुलिस अधिकारियों को धैर्य रखते हुए तथा निर्भिक होकर आमजन से सामंजस्य स्थापित करना चाहिए। साथ ही कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर निर्देशित किया गया।#Sirohi SP said, work with patience to deal with the challenges