rajasthansirohiराजस्थानसिरोही

रोजगार की दिशा में छात्रों का कौशल प्रदर्शन

  • विद्यार्थियों में व्यावयायिक शिक्षा की भूमिका की समझ विकसित होगी तो उपयोगिता भी बढ़ेगी
    सिरोही. स्कूली छात्रों ने कौशल प्रदर्शन करते हुए भविष्य की दिशा तय की। प्रदर्शित मॉडल के आधार पर छात्रों का कौशल विकास किया जाएगा। शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में कौशल प्रदर्शन 2021-22 के तहत मॉडल प्रदर्शित किए गए। इसमें कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी (व्यावसायिक शिक्षा) सम्मिलित हुए। संस्था प्रधान भगवतसिंह देवड़ा का सान्न्ध्यि रहा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्रों का उत्साहवद्र्धन किया। स्कूल के अन्य शिक्षकों ने मॉडल्स का निरीक्षण किया। मॉडल प्रदर्शन में अव्वल रहे छात्रों के नाम की घोषणा की गई। व्याख्याता अशोकगिरी, राजेन्द्रकुमार जैन, ओमप्रकाश निर्णायक मंडल में शामिल रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=2478 मास्क में ब्लूटूथ, कान में इयरफोन, जवाब पूछते पकड़ा गया- फायरमैन भर्ती परीक्षा में सामने आया नकल का हाईटेक मामला… जानिए विस्तृत समाचार…

विद्यार्थियों में विकसित होगी समझ
संस्था प्रधान ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के भविष्य की नींव तैयार करना है। साथ ही इससे विद्यार्थियों में व्यावयायिक शिक्षा की भूमिका के बारे में समझ विकसित होगी तथा उपयोगिता बढ़ेगी। विद्यार्थियों के कौशल विकास को पहचान कर भविष्य के लिए रोजगार की दिशा प्रदान करना है भी इस कार्यक्रम का खास उद्देश्य है।

https://rajasthandeep.com/?p=2456 शटर पर सील और अंदर सेल्समैन, खिड़की से बिकती शराब- आबकारी की कार्रवाई पर सवाल कि सील लगाने के दौरान सेल्समैन अंदर कैसे, आखिर मौन क्यों है आबकारी अधिकारी… जानिए विस्तृत समाचार…

प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए 42 छात्र
कार्यक्रम में स्कूल के 42 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन व ऑफ लाइन भाग लिया। इस दौरान शिक्षक रामकेश मीना, श्रीमती मीना सोलंकी, नरेन्द्र ओझा, किरण व्यास, आशुतोष व्यास, शैलेन्द्रसिंह, ललितबाबू देववंशी, इंदरमल खण्डेलवाल, गिरीश रावल, श्रीमती श्रद्धा सिंदल, श्रीमती निर्मला आचार्य, श्रीमती शुचिता गोमतीवाल, सावलसिंह, नरेन्द्रसिंह, मोटाराम आदि ने प्रतियोगिता का अवलोकन किया।#Sirohi. Demonstration of students’ skills towards employment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button