crime newsjalorerajasthansirohiजालोरराजस्थानसिरोही

ड्राई डे पर खुलेआम बिक रही शराब, नाबालिग भी कतार में

  • जिम्मेदारों की सरपरस्ती में न कोई कानून और न कायदा
  • आबकारी अधिनियमों की खुली अवहेलना कर रहे ठेकेदार
    जालोर/सिरोही. शराब की दुकानों पर कोई कायदा-कानून काम नहीं कर है। ठेकेदार नियमों को धत्ता बताते हुए अपनी जेब भर रहे हैं। महकमे के जिम्मेदार भी मानों नींद में हैं। शायद यही कारण है कि जिम्मेदारों की सरपरस्ती में कायदे-कानूनों की धज्जियां उड़ रही है। ऐसे में न केवल ड्राई डे पर खुलेआम शराब बेची जा रही है, वरन् ठेकों के बाहर नाबालिग भी कतार में लगे हुए हैं। ऐसा भी नहीं है कि इस तरह के मामले केवल जालोर में ही है। सिरोही जिले में भी कमोबेश यही स्थिति है। अब ठेकों पर कार्रवाई कौन करेगा यह समय की गर्त में है।

https://rajasthandeep.com/?p=2456 शटर पर सील और अंदर सेल्समैन, खिड़की से बिकती शराब- आबकारी की कार्रवाई पर सवाल कि सील लगाने के दौरान सेल्समैन अंदर कैसे, आखिर मौन क्यों है आबकारी अधिकारी… जानिए विस्तृत समाचार…

भीनमाल के ठेके का फोटो वायरल
ड्राई डे पर खुलेआम शराब बेचे जाने का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह भीनमाल शहर की एक शराब दुकान का बताया जा रहा है। यहां ड्राई डे के बावजूद खुले तौर पर शराब बिकवाली हो रही है। वहीं, ग्राहकों के साथ ही दुकान के बाहर दो नाबालिग भी नजर आ रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=2494 दलाल ने दो लाख ले शादी करवाई, दुल्हन आधी रात को भाग गई- दूल्हे की भाभी ने दलाल से मांगे पैसे तो मिल रही जान से मारने की धमकी… जानिए विस्तृत समाचार…

यह है प्रावधान
नियमानुसार ड्राई डे पर शराब की बिकवाली नहीं की जा सकती। आवदेन शर्तों में भी यह तय रहता है कि ड्राई डे के दिन शराब की दुकान बंद रखी जाएगी। वहीं, नाबालिगों को शराब बेचने पर भी रोक है।

https://rajasthandeep.com/?p=2472 ठेका चलाने देने के लिए आबकारी निरीक्षक ले रहे रिश्वत- एसीबी की कार्रवाई में धरा गया निरीक्षक व कम्प्यूटर ऑपरेटर… जानिए विस्तृत समाचार…

फिर क्या आम दिन और क्या ड्राई डे
नियमानुसार नाबालिगों को आम दिनों में भी शराब नहीं बेची जा सकती, लेकिन कायदे ही तोडऩे है तो क्या आम दिन और क्या ड्राई डे। इस तरह के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं, लेकिन आबकारी महकमा चैन की नींद सो रहा है। जिम्मेदार न तो कार्रवाई कर रहे हैं और न कायदों की पालना हो पा रही है।#jalore/sirohi. Liquor being sold openly on dry day, minors also in queue

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button