crime newsrajasthansirohiमहाराष्ट्रराजस्थानसिरोही

सेठ की तिजोरी से करोड़ों का सोना चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार

  • सिरोही जिले के युवकों ने मुम्बई में वारदात को अंजाम दिया, कुल दस आरोपी गिरफ्त में
  • चुराए गहनों का आबूरोड में किया बंटवारा और खेतों में गाड़ कर रखा सोना

मुम्बई/सिरोही. मुंबई में अपने सेठ की तिजोरी से करोड़ों का सोना चुराने वाले नौकर व उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नौकर व उसके अधिकतर साथी सिरोही के रहने वाले हैं। सेठ के यहां से सोना चुराने के बाद इन लोगों ने आबूरोड आकर बंटवारा किया। नौकर व उसके साथियों ने अपने हिस्से का सोना खेतों में गाड़कर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2478 मास्क में ब्लूटूथ, कान में इयरफोन, जवाब पूछते पकड़ा गया- फायरमैन भर्ती परीक्षा में सामने आया नकल का हाईटेक मामला… जानिए विस्तृत समाचार…

सेठ के विश्वास का नौकर ने कत्ल किया
बताया जा रहा है सेठ अपने नौकर गणेश पर पूरा भरोसा करता था। नौकर उसका पूरा काम संभालता था इसलिए रात को भी वह कार्यालय में ही रहता था। कुछ दिन पहले ही सेठ ने एक प्रदर्शनी के लिए जेवरात मंगवाए थे, जो कार्यालय में ही रखे हुए थे। इस दौरान सेठ के पिता का निधन हो गया। इस पर उसने नौकर को सारी चाबियां दे दी तथा चार दिन कार्यालय नहीं आया। नौकर गणेश ने इस मौके का फायदा उठाते हुए सेठ के विश्वास का कत्ल कर दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2500 शादी की तैयारी में जुटे दुल्हन के घर में आग ने मचाया तांडव- मातम में बदल गई मेहमानों के आने की खुशियां, शादी की तैयारी के लिए रखा सामान व कपड़े तक जल गए… जानिए विस्तृत समाचार…

करोड़ों का सोना व नकदी चुरा ले गए
पुलिस के अनुसार मुम्बई के भुलेश्वर में सोने के व्यापारी खुशाल रसीकलाल टामका के यहां से उसका नौकर गणेश हीराराम देवासी करोड़ों रुपए मूल्य का सोना चुरा कर फरार हो गया था। उसने अपने दोस्तों के साथ मिल कर कार्यालय की तिजोरी से करीब नौ करोड़ रुपए के सोने के गहने व लगभग नौ लाख रुपए नकदी चुराई थी। सेठ की रिपोर्ट पर एलटी मार्ग थाना पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की तथा दबोच लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2497 ड्राई डे पर खुलेआम बिक रही शराब, नाबालिग भी कतार में- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में न कोई कानून और न कायदा, आबकारी अधिनियमों की खुली अवहेलना कर रहे ठेकेदार… जानिए विस्तृत समाचार…

कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए दबोचा
ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस (कानून व्यवस्था) विश्वास नागरे पाटिल ने बताया कि व्यवसायी खुशाल रसीकलाल टामका के कार्यालय की तिजोरी से 14 जनवरी की रात को करोड़ों के गहने और नकदी चोरी के मामले में जांच शुरू हुई। इस दौरान नौकर गणेश भी गायब मिला। आसपास के इलाके से सीसी टीवी फुटेज तलाशे गए। इसके बाद कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची।

https://rajasthandeep.com/?p=2494 दलाल ने दो लाख ले शादी करवाई, दुल्हन आधी रात को भाग गई- दूल्हे की भाभी ने दलाल से मांगे पैसे तो मिल रही जान से मारने की धमकी… जानिए विस्तृत समाचार…

गणेश व रमेश मुख्य सूत्रधार
चोरी की इस वारदात का मुख्य सूत्रधार सेठ का नौकर गणेश व रमेश था। इन दोनों ने साजिश रची तथा कैलाश को राजस्थान से मुम्बई बुलाया। इसके बाद पूरी योजना बनाई। आरोपी वारदात को अंजाम देकर टैक्सी में बोरीवली गए तथा वहां से कार लेकर राजस्थान के आबूरोड आए। यहां एक गोशाला में चोरी के गहनों का बंटवारा किया। गणेश व रमेश को सबसे अधिक चार करोड़ रुपए से ज्यादा के गहने मिले। दोनों ने बंटवारे में मिले गहने अपने गांव के खेत में गाड़कर छिपाया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2459 खान विभाग के अधिकारियों पर हमला, भाग कर बचाई जान- लाठियों व सरियों से हुए हमले में सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त, बचाव को भाग रहे कार्मिकों का खनन माफिया ने किया पीछा … जानिए विस्तृत समाचार…

नौकर भाग गया था इंदौर
मामले में पुलिस की साइबर सैल ने कड़ी मेहनत से आरोपियों की तलाश शुरू की। कई दिनों तक कड़ी मेहनत कर एक आरोपी रमेश प्रजापति को सिरोही से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी गणेश देवासी व उसके खास साथी कैलाश मंगलाराम तुरी भाट को इंदौर (मध्यप्रदेश) से पकड़ लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2456 शटर पर सील और अंदर सेल्समैन, खिड़की से बिकती शराब- आबकारी की कार्रवाई पर सवाल कि सील लगाने के दौरान सेल्समैन अंदर कैसे, आखिर मौन क्यों है आबकारी अधिकारी… जानिए विस्तृत समाचार…

सिरोही के रहने वाले हैं सभी आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आए लगभग सभी आरोपी राजस्थान में सिरोही जिले के ही हैं। इनमें मुख्य आरोपी गणेश देवासी व रमेश प्रजापत समेत किसन चौहान, हिम्मतसिंह बालिया, लोकेंदर राजपूत, प्रल्हादसिंह चौहान, श्यामलाल सोनी, विक्रमकुमार मेघवाल व उत्तम पन्नाराम घांची शामिल है। इन सभी को मुम्बई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button