crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

फोरलेन पर टायर फटने से निजी यात्री बस पलटी, कई यात्री घायल

  • अंदर फंसे लोगों को खिड़कियों से निकालना पड़ा
  • सूरत से बालोतरा जाते समय सिरोही जिले में हादसा
    सिरोही. फोरलेन पर पालड़ी एम के समीप शुक्रवार सुबह निजी यात्री बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। हादसा टायर फटने से होना बताया जा रहा है। सड़क किनारे खाई में पलटी बस में कई यात्री फंसे रह गए, जिनको खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। घायलों का सिरोही जिला अस्पताल में उपचार करवाया। निजी यात्री बस में 60 से ज्यादा सवारियां थी। बस सूरत से बालोतरा जा रही थी।

https://rajasthandeep.com/?p=2532 क्षेत्राधिकार में उलझे पंचायत और पीडब्ल्यूडी, पत्राचार ही हो रहा समाधान नहीं- स्कूल के बाहर ही सड़क हो गई खत्म, ठीक करवाने में न पंचायत रूचि ले रही और न निर्माण विभाग… जानिए विस्तृत समाचार…

इसलिए तत्काल हो पाया बचाव कार्य
हादसा पालड़ी एम थाने के समीप ही हुआ। चालक साइड में आगे का टायर फटने से बस बेकाबू होकर पलट गई। थाने में तैनात कार्मिक तत्काल ही आए तथा बचाव कार्य शुरू किया। पुलिसकर्मियों ने बस की खिड़कियों से लोगों को बाहर निकाला।

https://rajasthandeep.com/?p=2525 पिता के साथ घर आए रिश्तेदार ने चार वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म- वारदात को अंजाम देकर भागा, पुलिस ने दो घंटे में ही आरोपी को दबोचा… जानिए विस्तृत समाचार…

अन्य बस से यात्रियों को भेजा
हादसे में कई यात्रियों को चोटें आई हैं। वहीं, तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसमें तखतगढ़ (पाली) निवासी चेतना सुथार, राकेश सुथार व सिवाना (बाड़मेर) निवासी ममता घांची शामिल है। पुलिस ने एंबुलेंस में घायलों को सिरोही ट्रोमा सेंटर भिजवाया। अन्य यात्रियों को दूसरी बस से आगे के लिए रवाना किया गया।#sirohi.Private passenger bus overturned due to tire burst on forelane, many passengers injured

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button